1.jpeg)
उरई की टॉप खबरे
घर में घुसकर महिला संग छेडख़ानी का मामला दर्ज, आरोपी पकड़ा कदौरा। नगर क्षेत्र के ग्रामीणांचल में महिला संग छेडख़ानी मामले की सूचना पर पुलिस द्वारा जांच करते हुए आरोप के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम चतेला निवासिनी द्वारा पुलिस
घर में घुसकर महिला संग छेडख़ानी का मामला दर्ज, आरोपी पकड़ा
कदौरा। नगर क्षेत्र के ग्रामीणांचल में महिला संग छेडख़ानी मामले की सूचना पर पुलिस द्वारा जांच करते हुए आरोप के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम चतेला निवासिनी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि बीती 18 फरवरी की रात वह अपने घर में अकेली थी तभी कोई ग्रामीण युवक चोरी से उसके घर में घुस गया व महिला के साथ जबरन छेडख़ानी कर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के चीखने चिल्लाने पर आरोपी गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया जिससे महिला द्वारा आपबीती परिजनों को बताकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। वहीं तहरीर आरोप के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी मजीद के खिलाफ मामला पंजीकृत कर हिरासत में लिए गया। वहीं आरोपी द्वारा कहा गया कि उक्त आरोप झूठे हैं वह निर्दोष है। वहीं मामले में निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
वैवाहिक कार्यक्रम में आए रिश्तेदार को नशे में धुत्त होने पर ले जाना पड़ा अस्पताल
कदौरा। शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए बाहरी युवक ने कार्यक्रम से पहले नशे में टुन्न होकर तांडव कर डाला एवं हालत बिगडऩे पर युवक को लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा। ज्ञातव्य हो कि गत दिन कदौरा क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदार ने कार्यक्रम से पहले ही बड़ी मात्रा में शराब गटक ली एवं कुछ देर बाद घर गांव में तांडव शुरू कर दिया। भीषण नशा होने पर युवक की हालत बिगड़ गई जिससे आनन फानन में उसे रिक्शे पर लादकर सीएचसी कदौरा ले जाया गया जहां बेसुध नशेबाज युवक ने कई जगह रास्ते में भी उत्पात मचाया। बताया गया कि ग्राम लहरा में कार्यक्रम था व उक्त युवक उरई का बताया गया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया।
\
प्रेमी संग भागी लडक़ी, पिता ने लगाया तीन लोगों पर आरोप
कालपी। बीती रात्रि कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामचबूतरा निवासी एक लडक़ी अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवारजनों ने आरोपी युवक सहित तीन लोगों के विरुद्ध कालपी कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामचबूतरा निवासी सर्राफा व्यापारी की पुत्री बीते मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गई। जब इस घटना की जानकारी परिवारजनों को लगी तो उन्होंने तलाश की लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग सका।
पीडि़त पिता ने अपने परिवारजनों के साथ कोतवाली कालपी में पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी तथा पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। पीडि़त पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध उसकी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने तहरीर के बाद अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। यह भी बताया जाता है कि लडक़ा व लडक़ी दोनों बालिग हैं लेकिन इसका तो फैसला पुलिस की जांच में हो जाएगा। बताया यह भी जाता है कि पीडि़त पिता की तहरीर के बाद से आरोपी युवक व उसका पूरा परिवार टरननगंज स्थित अपने मकान में ताला डालकर डर के मारे भाग गए क्योंकि लडक़ा व लडक़ी दोनों अलग अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं।
विवाह घर, डीजे व बैंड संचालकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
– एसडीएम व सीओ ने की कोतवाली में बैठक
कोंच। कोतवाली परिसर में बुधवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से विवाहघर मालिकों एवं बैंड और डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से रूबरू कराते हुए बताया कि किसी भी सूरत में रात्रि दस बजे के बाद विवाहघर के अंदर या बाहर डीजे या बैंड बजाना कानूनी अपराध है।उन्होंने कहा कि यदि कोई बैंड संचालक इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बैंड तथा डीजे जब्त कर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा क्योंकि आजकल बोर्ड परीक्षाएं भी संचालित हो रही हैं
इसलिए कोई भी व्यक्ति तेज ध्वनि में डीजे या बैंड न बजाए क्योंकि इससे परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में विवाहघर संचालकों को भी निर्देश देते हुए कहा कि विवाहघर में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे नगर में आवागमन बाधित न हो तथा विवाहघर के अंदर तथा बाहर लगातार सीसीटीवी कैमरे संचालित होने चाहिए जिससे चोरी आदि की घटनाओं पर लगाम लग सके तथा विवाह उत्सव के दौरान हर्ष फायरिंग भी किसी भी सूरत में न हो। इन नियमों की अनदेखी करने पर विवाहघर मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, एसएसआई राजेश सिंह, एसआई राकेश शुक्ला, हेड मुहर्रिंर ललित किशोर चतुर्वेदी सहित विवाहघर एवं डीजे व बैंड संचालक मौजूद रहे।
ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाकर पेंडिंग कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराएं
– बीडीओ तथा एडीओ ने सचिवों संग बैठक कर दिए निर्देश
कोंच। विकास खंड कोंच के सभागार में बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी दीपक यादव तथा एडीओ पंचायत नरेश चंद्र द्विवेदी ने संयुक्त रूप से सचिवों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामों में संचालित होने वाले कार्यों में तेजी लाना था। बीडीओ ने कहा कि सभी सचिवों की जिम्मेदारी है कि वह अपने अपने क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वह समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराए जाएं। चाहे मनरेगा हो या वृद्धावस्था पेंशन इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
वहीं एडीओ पंचायत ने कहा कि अपने अपने ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाकर पेंडिंग कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग यह भी सुनिश्चित करें कि गांव में रहने वाले पात्र व्यक्ति को आवास से वंचित न होना पड़े। उसको नियमानुसार आवास उपलब्ध कराया जाए तथा हर गांव में सफाई कर्मियों की तैनाती है इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में साफसफाई की व्यवस्था सही रखी जाए। आप लोग गांव में जाकर सफाई व्यवस्था तथा अन्य कार्यों पर निगरानी रखें जिससे गांववालों को कोई भी असुविधा न हो। इस अवसर पर विकास खंड कोंच के समस्त ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।
व्यापारी ने खाद्य विभाग की टीम पर लगाया महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप
– द्वेष भावना के तहत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए की जांच कराने की मांग
उरई। कदौरा कस्बे में पिछले दिनों जिला खाद्य अधिकारी तथा उनकी टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई को लेकर व्यापारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा तथा उक्त कार्रवाई को द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताते हुए दूसरे सक्षम अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की।कदौरा के मोहल्ला फर्राशखाना निवासी रविकांत शिवहरे पुत्र रमेश चंद्र शिवहरे ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि गत 3 फरवरी को उसके द्वारा कदौरा पुलिस के सहयोग से बस स्टाप पर नकली गुटखा बेचते हुए एक युवक पकड़ा गया था जिस पर पुलिस ने उक्त युवक की निशानदेही पर गुटखा की अवैध फैक्ट्री पकडऩे में सफलता पाई थी। उसका आरोप है
कि उक्त कार्रवाई पर द्वेष की भावना के चलते गत 14 फरवरी को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम ने उसके आवास एवं दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की। उसने यह भी आरोप लगाया कि जब टीम ने छापा मारा तब वह घर पर नहीं था और दुकान पर उसके पिता मौजूद थे। टीम ने जबरदस्ती उनसे सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और एक भी सैंपुल उसके सामने नहीं भरा। टीम ने नशैनी लगाकर उसके परिसर में चढऩे का प्रयास किया तो घर की महिलाओं ने विरोध किया। इस पर घर की महिलाओं से अभद्रता की गई
तथा टीम के साथ आए इंस्पेक्टर ने उसकी मां को थप्पड़ मार दिया और धक्का देकर गिरा दिया। जब उसने सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा और गोदाम की चाबी उपलब्ध कराई। टीम ने जो तेल दर्शाया है वह उसके बड़े भाई से लेकर उसके नाम सैंपल भरा जिसे उसके बड़े भाई चक्की से लेकर आए थे और वह उनसे अलग रहते हैं। साथ ही कचरी दुकान के बाहर गाय के लिए एक तरफ रखी जिसको दुकान के अंदर रखकर उसका सैंपल भी उसके नाम भर लिया गया और उसके नाम फर्जी मुकदमा कदौरा थाने में दर्ज करा दिया गया। उसने मांग की कि उक्त कार्रवाई की किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए।
माडल ग्राम कंजौसा में लगाया गया कृषि मेला
रामपुरा। विकास खंड रामपुरा के ग्राम कंजौसा में कृषि मेला माडल ग्राम प्रभारी अखिलेश राठौर बीटीएम रामपुरा के द्वारा आयोजित कराया गया जिसमें मास्टर सतेंद्र पाल सिंह भदौरिया ने मिट्टी की जीवांश कार्बन बढ़ाने के उपाय बताए। वर्मी कंपोस्ट खाद व जीवामृत बनाने की तकनीकी बताई। उप संभाग जालौन से रघुवीर सिंह राठौर एसएमएस द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं व फसल मूल संवद्र्धन की जानकारी दी गई। उमेश चंद्र सीरौठिया द्वारा मृदा परीक्षण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर संतुलित उर्वरक डालने की सलाह दी गई। अवधेश राठौर बीटीएम द्वारा आईपीएस तथा फसलों में रोग कीटों को रोकने की जानकारी दी गई। प्रयोगशाला जालौन से राघवेंद्र यादव ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अंकित संतुलित उर्वरकों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर सिंह यादव प्रधान बिटौरा कंजौसा ने इस अवसर पर महेश यादव, रमाकांत, रमेश फौजी, लक्ष्मीनारायण केवट, रामशरण, रामनरेश, रतिराम, जयप्रकाश, रामभरोसे, सुरेश चंद्र, रामलखन, अगनु केवट के साथ सैकड़ों कृषकों ने प्रतिभाग किया।
कौन देगा शुल्क जब खुद नाली साफ करने को लोग मजबूर
– मलिन बस्ती में सफाई कर्मचारी नहीं करते नियमित सफाई
जालौन। एक तरफ नगर पालिका घर घर कूड़ा उठाने का भरोसा देकर लोगों से चालीस रुपए प्रतिमाह शुल्क लेने का दबाव बना रही है वहीं नगर की मलिन बस्ती में सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई नहीं की जा रही है जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के लोग स्वयं नाली सफाई करने के लिए मजबूर हैं। नगर के मोहल्ला में हरीपुरा वार्ड तीन में सभासद के घर के पास सफाई कर्मचारी नियमित सफाई नहीं कर रहे हैं। नियमित सफाई न होने के कारण बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मोहल्ले के लोग स्वयं ही नाली की सफाई कर रहे हैं। गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। लोगों को डर सता रहा है कि गर्मी मौसम में नियमित सफाई न होने से बीमारियां भी फैल सकती हैं। मोहल्ले के रामे जाटव, सुखदीन जाटव, अरविंद कुमार, पप्पू वर्मा, सीलू याज्ञिक, संतोष याज्ञिक, सुनीत परिहार, विनीत बाथम ने एसडीएम से मांग की है कि नगर की मलिन बस्ती की सफाई व्यवस्था ठीक कराई जाए एवं लापरवाह सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
शौचालयों के टैंक टूटने से बदबू से परेशान मोहल्लेवासी
जालौन। अतिक्रमण हटाने के दौरान सडक़ किनारे बने शौचालयों के टैंक भी तोड़ दिए गए। टैंक की कोई उचित व्यवस्था न होने से निकल रही बदबू से मोहल्ले के लोगों के साथ ही राहगीर भी परेशान हैं। समाजसेवियों ने खुले पड़े टैंकों की उचित व्यवस्था कराने की मांग पलिकाध्यक्ष को ज्ञापन देकर की है। राजू सेवा संस्थान के तत्वावधान में ताजुद्दीन, खुर्शीद, रोशन भाई, संतोष मिश्रा, राघवेंद्र आदि ने पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मोहल्ला नारोभास्कर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मकानों के साथ ही शौचालय के टैंक भी तोड़ दिए गए थे तभी से टैंक खुले पड़े हैं। ऐसे में टैंक से निकलने वाली बदबू से मोहल्ले के लोगों के साथ ही सडक़ से निकलने वाले लोग भी परेशान हैं। गंदगी से लोगों को बीमारियां फैलने का भी डर सता रहा है। समाजसेवियों ने पालिकाध्यक्ष से खुले पड़े शौचालयों के टैंक को ढंकवाने अथवा अन्य कोई उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List