
थाने से चंद कदम दूर धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
उन्नाव। नगर में बेरोक-टोक के अवैध खनन हो रहा है। जहां जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर मिट्टी बेची जा रही है। इस अवैध खनन से प्रदेश सरकार के राजस्व को लाखो का नुकसान हो रहा है लेकिन जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी मौन हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के चंद
उन्नाव। नगर में बेरोक-टोक के अवैध खनन हो रहा है। जहां जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर मिट्टी बेची जा रही है। इस अवैध खनन से प्रदेश सरकार के राजस्व को लाखो का नुकसान हो रहा है लेकिन जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी मौन हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के चंद कदमो की दूरी पर कबरोई रोड के पास बीते गुरुवार को रात्रि को जेसीबी मशीन से खुदाई करके लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रालियों से खनन किया गया है। ठेकेदार भूमाफिया नीलू यादव पुत्र अमर सिंह निवासी नगर पंचायत औरास ने अवैध रूप से खनन करवाया है इसके पहले भी कई बार अवैध खनन किया है प्रसाशन भी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना है
इसके चलते हर रोज लाखो राजस्व की क्षति हो रही है अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी के अलावा उपजिलाधिकारी और संबधित थाने को भी जिम्मेदारी दी गयी है। विडम्बना यह है कि जिन अफसरान पर अवैध खनन रोकने व निगरानी करने का जिम्मा है वही आंख बंद किये बैठे है इससे लगता है कि पुलिस प्रसाशन व राजस्व विभाग भूमाफियों से मिलीभगत से खनन करा रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List