
पुलवामा हमले की पहली बरसी पर दीपदान कर शहीदों को याद किया गया
पाली(हरदोई) एक वर्ष पूर्व पुलवामा मे आतंकियों के कायराना हमले मे शहीद सैनिकों की याद मे नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व कासिम अली खा जनता इंटर कॉलेज मे दो मिनट का मौन व दीपदान कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य
पाली(हरदोई) एक वर्ष पूर्व पुलवामा मे आतंकियों के कायराना हमले मे शहीद सैनिकों की याद मे नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व कासिम अली खा जनता इंटर कॉलेज मे दो मिनट का मौन व दीपदान कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने कहा की हमने भूला हमने छोड़ा नहीं गर्व इतना था हम देर तक रोए नही वही कासिम अली खा जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फुरकान खा ने पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले आतंकियों के कायराना हमले की याद करते हुए शहीदों की आत्म शांति व उनके परिजनों को असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु दुआ मांगी नगर के नवोदित कवि स्काउट मास्टर प्रशांत कुमार पीके की चालीस सहस्त्र हो जाते चार गर बार सामने से करते कविता सुनकर विद्यालय परिवार समेत दीपदान करने वाले बच्चों की भी आंखें नम हो गई इसके बाद शिक्षक जय किशोर बाजपेई आयोग सोनू त्रिवेदी ने भी अपनी भावना व्यक्त कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर देवेंद्र पाल सिंह फुरकान खा पुरुषोत्तम दीक्षित राहुल मिश्रा पंकज शुक्ला प्रवीण कुमार शिवम तिवारी आशुतोष तिवारी वर्षा गुप्ता गीता कुशवाहा शैलजा सौम्या शालिनी जगरूप श्यामवीर रऊफ वहीद कमल देवेन्द्र हसन मोहसिन अयूब रफाकत आर्दश अंकित के अलावा दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं विद्यालय की सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रही
फोटो 1
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List