
सफाई कर्मियों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
करोना की जंग में इन दोनों में निभाई अहम भूमिका -संजय तिवारी स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट प्रयागराज प्रयागराज में कोरोना महामारी के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे सफाई कर्मियों, चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया। रानीमंडी इलाके
करोना की जंग में इन दोनों में निभाई अहम भूमिका -संजय तिवारी
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयागराज में कोरोना महामारी के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे सफाई कर्मियों, चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया। रानीमंडी इलाके में समाजसेवियों और स्थानीय पार्षद ने मिलकर कोरोना के खिलाफ इस जंग में सबसे आगे बढ़कर अपना योगदान दे रहे कोरोना सेनानियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत और सम्मान किया है।
इन कोरोना सेनानियों को गले में माला पहनाकर उनको प्रोत्साहित किया गया और उनके द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों की जमकर सराहना की गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि कोरोना की महामारी के बीच में जिस तरह से सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे कोरोना के साथ लड़ाई में निश्चित सफलता मिलेगी। इस तरह से पुष्प वर्षा कर स्वागत किये जाने से सफाई कर्मी भी गदगद हो उठे। इस दौरान लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सफाई कर्मियों को उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई भी की। समाज सेवियों ने इस दौरान चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों और दूसरे विभागों के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जो कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कोरोना सेनानियों के स्वागत और सम्मान के इस कार्यक्रम में लाक डाउन और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया गया। इस दौरान इलाके के मजिस्ट्रेट एसीएम थर्ड भी मौजूद रहे उन्होंने अपने हाथों से सफाई कर्मियों को पुरस्कृत किया और उनके जज्बे की भी सराहना की। इसके साथ साथ चिकित्सों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही राजस्व व पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित कर उनका भी मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गई। प्रयागराज में अतरसुइया वार्ड की पार्षद एडवोकेट मुमताज अंसारी और उनके पति कांग्रेस नेता परवेज अखतर अंसारी पूर्व पार्षद गौहर काजमी आवैस सिद्धिकी अनील सराफ आदि सहयोगियों की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में आये सफाई कर्मी भी इस तरह से मिले सम्मान से खासे अभिभूत नजर आये। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में उन्हें और मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिली है। जिससे वे कोरोना को हराने के लिए पूरी ताकत के साथ अपने काम को आगे भी इसी तरह से जारी रखेंग।

आज लाकँडाउन के २० वे दिन चिल्ड्रेन हास्पिटल हासिमपुर स्थित दूर्गापूजा पार्क में कोरोना वायरस के योद्धा स्वच्छता कर्मियों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं को कांग्रेस के सिपाहियों ने सम्मानित किया भारत में जब कोरोना दस्तक दे रहा था भारत को अपनी आगोश में लेने की तैयारी कर रहा था उस समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया ने अपनी भूमिका सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के द्वारा ना निभाई होती और जागरूक न किया होता तथा स्वास्थ्य कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य करके स्वच्छता में न लगे रहते तो आज भारत सचमुच कोरोना के कारण लड़ाई को हार चुका होता लेकिन हमारे मीडिया कर्मियों ने समाचार पत्रों चैनलों और सोशल मीडिया से इससे लड़ने के लिए हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए इन्हीं के द्वारा लोग सीख पाए डॉक्टर और स्वच्छता कर्मी अपने परिवार और भूख की चिंता किए बिना अपनी पूरी भूमिका निभाते हुए नगर की गलियों सड़कों को स्वच्छ रखा बहादुरी के साथ इसलिए कांग्रेस के सिपाहियों ने आज इनका हौसला बढ़ाने के लिए इन का मान बढ़ाया जिससे कि आगे की लड़ाई जो अंतिम युद्ध है हमारा देश कोरोना मुक्त होकर जीत सके सफाई कर्मियों को राशन सामग्री भी दिया गया
मीडिया कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर देकर उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संजय तिवारी पूर्व अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य सूरेश यादव पूर्व महामंत्री अखिलेश यादव उपाध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ जितेश मिश्रा एनएसयूआई कोऑर्डिनेटर शशांक शर्मा युवक कांग्रेस सत्यम कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List