बस्ती में एक और कोरोना पोजिटिव,मृतक की चाची भी निकली पोजिटिव,कुल संख्या हुई 20

बस्ती में एक और कोरोना पोजिटिव,मृतक की चाची भी निकली पोजिटिव,कुल संख्या हुई 20

स्वतंत्र प्रभातबस्ती। कोरोना वायरस को लेकर जिले में बने हॉटस्पॉट तुरकहिया मिल्लतनगर की रहने वाली 45 वर्षीय महिला शाहिना खातून की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।ये महिला मृतक हसनैन की चाची बताई जा रही है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने भी इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का बढ़ रहा है।

स्वतंत्र प्रभातबस्ती। कोरोना वायरस को लेकर जिले में बने हॉटस्पॉट तुरकहिया मिल्लतनगर की रहने वाली 45 वर्षीय महिला शाहिना खातून की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।ये महिला मृतक हसनैन की चाची बताई जा रही है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने भी इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का बढ़ रहा है।

इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़कर कुल 20 हो गई है, जिसमे से पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज हसनैन की मृत्यु हो चुकी है और 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने पर घर भेजा जा चुका है। बीआरडी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट से महिला के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है।

महिला पूर्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके युवक के संपर्क में थी। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मरीज बस्ती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन है।

अब उसको लेवल-वन अस्पताल सीएचसी मुंडेरवा भेजा जाएगा। जिले में तुरकहिया, मिल्लतनगर, गिदहीखुर्द,जोमहरा, और परसाजाफ़र में कोरोना मरीज़ मिलने के कारण  हॉटस्पॉट बनाया गया है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel