इलाहाबाद रोड में नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण नाला की चल रही सफाई

इलाहाबाद रोड में नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण नाला की चल रही सफाई

इलाहाबाद रोड में नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण नाला की चल रही सफाई


चित्रकूट। 

नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत  मंगलवार को  ग्यारहवें  दिन इलाहाबाद रोड ईटा मंडी में चलाए गए सफाई अभियान के दौरान लोगों की जनसमस्याओं को सुना गया , नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बड़े-बड़े नालों की जेसीबी लगाकर सफाई कराई गई बता दें कि बहुत लंबे समय से इस क्षेत्र में सफाई का कार्य ना होने से नालियों में कूड़ा करकट भरा पड़ा रहा नाला में भारी गंदगी कचरा भरा होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

 जिससे नालियों का जल निकास भी बाधित रहा अब सफाई हो जाने से घरों का गंदा पानी आसानी से नालियों के माध्यम से  नाला में निस्तारित होगा यह क्षेत्र पहले ग्राम पंचायत करवी माफी शोभा सिंह का पुरवा में आता रहा है सफाई न होने से नालियां जाम थी कई जगह तो नालियों का नामोनिशान ही मिट गया था जिन्हें नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता द्वारा खुदाई कराकर जल निकासी कराई गई अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामअचल कुरील ने नाली दबाकर दुकान रखने वाले आक्रमणकारी दुकानदारों से स्वत: अतिक्रमण हटाने की अपील की है।

 साथ ही कहा है यदि कोई 2 दिन के अंदर सड़क पर किया हुआ अतिक्रमण नहीं हटाया तो बलपूर्वक हटाया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की होगी नगर पालिका ईओ रामअचल कुरील  सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला स्वच्छता समन्वयक शिवा कुमार सफाई प्रभारी राजेंद्र राम, समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव, सभासद प्रेमलाल बाल्मीकि , अभिषेक कुमार, अब्दुल अहमद, आमिर खान विजय कुमार सिंह सहित पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel