नालियों की सफाई ना होने से सड़क पर हो रहा जलभराव

नालियों की सफाई ना होने से सड़क पर हो रहा जलभराव

नालियों की सफाई ना होने से सड़क पर हो रहा जलभराव


 स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या।

सफाई न होने के कारण सिधौना गांव में  प्रधानमंत्री सड़क के किनारे बनी नालियां बंद पड़ी हैं। जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यहां कई दिनों से गंदा पानी जमा होने से मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे आसपास के इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं, लोगों को मजबूरी में इस गंदे पानी से होकर ही आवाजाही करनी पड़ रही है। 

एक माह पूर्व इसी स्थान पर दूषित जल भराव हुआ था तब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष कुमार मौर्या से की थी जिसके बाद नालियों की साफ सफाई हो गई थी और दूषित पानी का जलभराव नहीं हो रहा था। लेकिन पुनः नालियों के पट जाने के चलते नालियों का पानी सड़कों पर भरा हुआ है

प्रधानमंत्री सड़क के किनारे नाली बनी हुई हैं। नालियों की सफाई नहीं होती है। जिससे ये नालियां पूरी तरह से जाम हैं। ऐसे में गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। आदित्य प्रताप, दिनेश कुमार, राजकुमार, महेश प्रसाद, आशुतोष सिहं ने बताया कि इस सड़क से सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है मार्ग पर गंदा पानी भरा रहता है जबकि शासन में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की तैनाती की है लेकिन उसके बावजूद भी सफाई नहीं हो रही है और नालियों का गंदा पानी निकल कर सड़कों पर भरा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel