सिंचाई विभाग की लापरवाही से हजारों हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न

सिंचाई विभाग की लापरवाही से हजारों हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न

बाढ़ प्रभावित किसानों ने की मुआवजे की मांग


स्वतंत्र प्रभात 
 


 

शिवगढ़,रायबरेली। महराजगंज तहसील क्षेत्र के शिवगढ़, बछरावां और महराजगंज क्षेत्र से निकली प्रतापगढ़ ड्रेन के बारिश में उफनाने से हजारों हेक्टेयर धान की फसल जल मग्न होकर चौपट हो गई। विडम्बना है कि जहां शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल प्लावित क्षेत्र का बराबर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों और ग्रामीणों को जल प्लावन से उत्पन्न होने वाले संकट से बचाया जा सके किंतु अफसोस इस बात का है

कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से प्रतापगढ़ ड्रेन के उफनाने से शिवगढ़, बछरावां और महराजगंज क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न हो गई और कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया। अपनी जीविका को चौपट होते देख जब किसानों से नहीं रहा गया तो किसानों ने स्वयं मिलकर प्रतापगढ़ ड्रेन में जमा जलकुम्भी की सफाई शुरू कर दी। सिंचाई विभाग की लापरवाही एवं जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है।

किसानों का कहना है सिंचाई विभाग की लापरवाही से प्रतापगढ़ ड्रेन में जमा जलकुम्भी के चलते रघुनाथ खेड़ा, लक्ष्मनपुर,असहन जगतपुर, जोरावर खेड़ा, हिम्मत गढ़ा,रानीखेड़ा,अल्पीखेड़ा, बांध का पुरवा, हंसवा,उचौरी,खांडे खेड़ा, भुइयन का पुरवा,आनंद कुंवर खेड़ा सहित क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न होकर चौपट हो गई है। यदि सिंचाई विभाग

ने ड्रेन में जमा जलकुम्भी सफा कराई होती तो इतनी बड़ी मात्रा में किसानों की फसल जलमग्न ना होती। ग्राम पंचायत असहन जगतपुर के पूर्व प्रधान देवतादीन पासवान ने तहसील एवं जिला प्रशासन के माध्यम से शासन से बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel