
आस पास के गांव घरों में पहुंचा वरूणा नदी का पानी
आस पास के गांव घरों में पहुंचा वरूणा नदी का पानी
स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों वरुणा नदी में जगह-जगह बांध बांधे जाने के कारण मैलहन ताल में अब बीसो वर्ष पूर्व की स्थिति नजर आने लगी है। जहां ताल में वर्ष भर पानी भरा रहता था। खेती किसानी चौपट होती थी। मछली और साइबेरियन पक्षियों का शिकार पूरे वर्ष भर होता था। मैलहन ताल में प्रतापगढ़ मऊआइमा आदि का पानी भर रहा है।
ताल के बगल स्थित गांव कुतुबपुर, जलालुद्दीनपुर, रसूलपुर, कोनार, लतीफपुर, सौरहा, आदि गांव प्रभावित हो रहे हैं। यही हाल मैंलहन ग्राम सभा के आजाद नगर, श्रीनगर चिटहा के किसानों का भी है उनकी पूरी फसल डूब गई है। वहीं गांव वालों का कहना है कि वरुणा नदी की सफाई ना होने के कारण जल जमा हुआ है
जिससे बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा। वहीं वरुणा नदी पर जो पुल बना था वहां छोटी छोटी पुलिया लगाई गई थी जो अब बंद हैं यदि उसकी खुदाई हो जाए तो करीब-करीब पूरे गांव का पानी बाहर निकल जाए और जो भी फसलें डूबी हुई हैं उसमें का भी पानी निकल जाएगा। यदि नदी की सफाई नहीं कराई गई तो
वरुणा से लगे कई गांव में जलप्लावन से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद बिंद, राम बहादुर बिंद, दिलीप बिंद, अमरनाथ बिंद, लालता प्रसाद, अरविंद कुमार, हरिहर प्रसाद, जीतलाल, हुबलाल बिंद, लालजी बिंद, शोभनाथ बिंद, सहित ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List