
लगातार हो रही बारिश से पुल हुआ ध्वस्त, आवागमन हुआ बाधित
भारी बारिश की वजह से गिद्धौर और पत्थलगड़ा प्रखंड के दुआरी और खैरा को जोड़ने वाली सड़क में बना दुआरी पुल
स्वतंत्र प्रभात
भारी बारिश की वजह से गिद्धौर और पत्थलगड़ा प्रखंड के दुआरी और खैरा को जोड़ने वाली सड़क में बना दुआरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। लगातार तीसरे दिन बारिश होने के कारण दुआरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। ऐसे में इस नदी पर बना पुल का एक पाया धंस गया है और पुल बीच में दो से 3 फीट नीचे गड्ढा हो गया है। पुल के धरने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल में 19 पाया है पांचवें नंबर का पाया दो से 3 फीट नीचे धंस गया है।
जिसके कारण पुल का छत दो तीन फीट नीचे दब गया है। ऐसे में भारी वाहनों का आवागमन इस पुल से बंद हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अत्यधिक बालू के दोहन के कारण पुल के नीचे बना पीसीसी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पुल का पाया 2 से 3 फीट नीचे धंस गया। इस पुल के एक पाया के धसने की खबर से ग्रामीणों में मायूसी है। यह पत्थलगड़ा और गिद्धौर प्रखंड के एक दर्जन को जोड़ती है। ऐसे में पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से इन गांवों के लोगों के बीच मायूसी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List