छुट्टा पशुओं से जनमानस त्रस्त जिम्मेदार मस्त 

छुट्टा पशुओं से जनमानस त्रस्त जिम्मेदार मस्त 

स्वतंत्र प्रभात बहराइच। जनपद में इन दिनों मुख्य मार्गों पर छुट्टा पशुओं का झुंड दिखाई देता है ये छुट्टा पशु कहीं मार्गों के बीचो बीच में बैठ जाते हैं तो कहीं बीच सड़क पर घूमते दिखाई देते हैं इन छुट्टा पशुओं के वजह से मार्गो से निकलने वाले आम जनमानस एवं राहगीरों के साथ कभी

स्वतंत्र प्रभात
बहराइच। जनपद में इन दिनों मुख्य मार्गों पर छुट्टा पशुओं का झुंड दिखाई देता है ये छुट्टा पशु कहीं मार्गों के बीचो बीच में बैठ जाते हैं तो कहीं बीच सड़क पर घूमते दिखाई देते हैं इन छुट्टा पशुओं के वजह से मार्गो से निकलने वाले आम जनमानस एवं राहगीरों के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। तथा काफी लोग इन जानवरों की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके एक तरफ जहां वर्तमान शासन के द्वारा इन छुट्टा पशुओं के लिए पशु आश्रय की व्यवस्था कराई थी तो वही रखरखाव चारा पानी के अभाव् में इन्हें पशु आश्रय से बाहर कर दिया गया वहीं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते अब यह छोटा पशु सड़कों पर अपना डेरा जमाए हुए हैं और आने जाने वाले राहगीरों की जान जोखिम में बनी रहती है। किसान अपनी फसलों को बचाने में दिन रात एक कर रहे हैं फिर भी वर्मन समय में गन्ना, मकई, उर्द की फसलों का नुकसान हो रहा है।  इन छुट्टा पशुओं से उनकी फसलें नहीं बच पा रही है कभी-कभी तो छुट्टा पशु
आपस में भिड़ जाते हैं और आसपास की बस्ती में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है
यह छुट्टा पशु फसलों को चरकर व पैरों से रौंदकर चले जाते हैं। सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर तारों की बाड़ लगा रखी है, लेकिन पशुओं के झुंड तारों के  बाड़ को लांघकर खेतों में घुस जाते हैं। जब तक खेत में लोग पहुंचते हैं तब तक पशुओं के झुंड फसलों को नष्ट कर देते हैं।  पशुओं का जमघट किसानों के लिए चुनौती है। आवारा पशु फसलों को नष्ट कर रहे हैं। छुट्टा जानवर की अनवरत वृद्धि होने के कारण किसान एवं आमजनमानस  परेशान हैं।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel