
सीवर का पानी व गंदगी का ढेर नाले की गंदगी बांट रही बीमारी
स्वतंत्र प्रभात परषदेपुर,रायबरेली। नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड नंबर 6 का कई साल पहले टूटा नाला अब लोगों को बीमारी बांट रहा नाले की गंदगी से निकलने वाली बदबू से बूढ़े और बच्चे बीमार हो रहे हैं। कस्बे के वार्ड नंबर 6 कटरा बाजार में फैली गंदगी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है
स्वतंत्र प्रभात
परषदेपुर,रायबरेली। नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड नंबर 6 का कई साल पहले टूटा नाला अब लोगों को बीमारी बांट रहा नाले की गंदगी से निकलने वाली बदबू से बूढ़े और बच्चे बीमार हो रहे हैं। कस्बे के वार्ड नंबर 6 कटरा बाजार में फैली गंदगी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है जहां पर गंदगी फैली हुई इस स्थान पर हफ्ते में 4 दिन बाजार लगती है।
कस्बे के ही नहीं दूरदराज गांवों से लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के समान खरीदारी करते हैं। बरसात के दिनों में गंदगी ने लोगों को नींद हराम कर दी है। इस वार्ड के तमाम लोग इस गंदगी और टूटे नाले के निर्माण की समस्या लेकर कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात की थी
लेकिन कई साल गुजर गए वार्ड के लोग आज भी अध्यक्ष के झूठे आश्वासन का झुन झुना बजा रहे है। समस्या का हल आज तक नहीं निकल पाया है वार्ड नंबर 6 के लोगों ने गंदगी से निजात दिलाने तथा टूटे नाले को बनवाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List