
अपराधिक छवि वाले दबंगों के आगे नतमस्तक हुई अंबेडकर नगर की प्रशासनिक व्यवस्था
दूसरे जिले के अधिकारी आएंगे क्या खड़ंजा रास्ता निर्माण के लिए एक दबंग बना अंबेडकर नगर के लिए सिरदर्द एक दबंग बना अंबेडकर नगर के लिए सिरदर्द अंबेडकरनगर एक दबंग की वजह से अंबेडकर नगर की प्रशासनिक व्यवस्था हुई फेल. दबंग की दहशत पुरे जिले में इतनी बढ़ गई है कि उसके लिए क्या डीएम
दूसरे जिले के अधिकारी आएंगे क्या खड़ंजा रास्ता निर्माण के लिए
एक दबंग बना अंबेडकर नगर के लिए सिरदर्द
एक दबंग बना अंबेडकर नगर के लिए सिरदर्द

अंबेडकरनगर
एक दबंग की वजह से अंबेडकर नगर की प्रशासनिक व्यवस्था हुई फेल. दबंग की दहशत पुरे जिले में इतनी बढ़ गई है कि उसके लिए क्या डीएम क्या सीडीओ क्या एसडीएम क्या एडीओ पंचायत और तो और पुलिस महकमे का हर तबका अपने को असहाय महसूस कर रहा है आखिर इस दबंग के ऊपर किस उम्दा व्यक्तित्व के स्वामी का हाथ है जो हर अधिकारी नतमस्तक हो चुका है मामला है

अंबेडकर नगर भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत श्रवण सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर परगना मिझौरा तहसील भीटी जिन्होंने अपने शिकायती पत्र में कई उच्च पदस्थ आसीन अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर जांच की मांग की थी जिसमें जांच आख्या आ भी गई जिसके तहत बजरंग सिंह नामक व्यक्ति खड़ंजा निर्माण नहीं करवाने दे रहा है और बाधा पहुंचा रहा है लेकिन सोचनीय बात यह है कि क्या जिले के अधिकारी और पुलिस प्रशासन एक दबंग के सामने नतमस्तक हो चुका है जो एक रास्ते का निर्माण नहीं करवा सकता

जबकि जांच अधिकारी द्वारा बताया गया है कि इसमें किसी प्रकार की पैमाइश की कोई आवश्यकता है ही नहीं और विकासखंड भीटी से इसका एस्टीमेट भी पास हो चुका है तो एक अराजक तत्व के चलते पूरे जिले की शासनिक प्रशासनिक अधिकारी डर कर हाथ पर हाथ रखकर बैठ गए. जबकि बजरंग के घर के सामने से श्रवण सिंह के घर से होते हुए भगवती के घर तक खड़ंजा निर्माण दूसरे जिले के अधिकारी आकर खड़ंजा निर्माण करवाएंगे सोचनीय बात है

जबकि आदेश की कॉपी क्षेत्राधिकारी भीटी खंड विकास अधिकारी भीटी थाना अध्यक्ष महरुआ सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड भीटी की मांग पर पर्याप्त महिला पुरुष पुलिस बल उपलब्ध करवाने के साथ एक उपनिरीक्षक की मौजूदगी के लिए कहा गया था फिर भीी आज तक खड़ंजा निर्माण अंबेडकरनगर के प्रशासनिक अधिकारी नहीं करवा पाए तो इसके लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी हैं या दबंग जिसने इनको घुटनों के बल पर लाकर खड़ा कर दिया है
अब देखना यह होगा की दबंग अपनेे दबंगई केेेे बल पर पूरे जिले के अधिकारियों पर भारी रहेगा या जनताा के आने जानेे का रास्ता जिले के अधिकारीी बनवा पातेे हैं
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List