तहसीलदार किसानों के साथ खेत मे लगाई चौपाल

तहसीलदार किसानों के साथ खेत मे लगाई चौपाल



वरासत अभियान के बारे में भी दी जानकारी


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अम्बेडकर नगर।

तहसील भीटी में वर्तमान में निर्विवाद वरासत खतौनियों में दर्ज़ कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तहसील भीटी के समस्त 257 राजस्व ग्रामों में सभी लेखपालों द्वारा खतौनी पढ़कर  मृतक खातेदारों  को चिन्हित किया जा रहा है। जिसकी जांच करके आगामी 20 जून तक सभी मृतक व्यक्तियो के वारिसानों का नाम खतौनी में दर्ज़ कराया जाना है। 

इसी अभियान के तहत तहसीलदार भीटी सुनील कुमार बुधवार को ग्राम सेमरी में सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायत का निस्तारण करने सेमरी ग्राम पहुँचे निस्तारण के बाद खेत मे किसानों के साथ चौपाल लगाई तथा ग्रामीणों को वरासत अभियान के बारे में बताया तथा लेखपाल जितेंद्र वर्मा व राजस्व निरीक्षक अभिनय सिंह के साथ खतौनी पढ़ते हुए सभी मृतक खातेदारों को चिन्हित किया गया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat