कोटेदार ने लगवाया अगुठां नहीं बांटा राशन ग्रामीणों ने घेरा कोटेदार का घर

कोटेदार ने लगवाया अगुठां नहीं बांटा राशन ग्रामीणों ने घेरा कोटेदार का घर

कोटेदार ने लगवाया अगुठां नहीं बांटा राशन ग्रामीणों ने घेरा कोटेदार का घर


 सीतापुर ब्लॉक महमूदाबाद कि ग्राम पंचायत अंगेथुआ गांव राधेलाल पुरवा का एक ऐसा महला सामने आया है आपको बता दे कि ग्राम पंचायत अंगेथुआ के कोटेदार लवकुश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों ने बताया कि पहले अँगूठा लगवालिया पूरे राशनकार्ड धारकों के फिर बताया कि मशीन बन्द हो जाएगी अँगूठा लगादो फिर राशन सबको बाटेंगे बड़ी बात तो ये हैं कि कोटेदार लवकुश का देहान्त हो गया और ग्रामीण परेशान हो गए कि अब किया हो गया वही ग्रामीणों ने बताया कि घर वालो ने बताया कि 13व्ही होने के बाद राशन दिया जाएगा फिर सब होने के बाद भी राशन नही दिया कोटेदार के घर वालो अब बात ये हैं कि ग्रामीण नाराज होकर कोटेदार के घर का घेराव कर लिया मौके पर 112 मौजूद हैं और ग्रामीण अपने अधिकार के लिए डटे हुए है। बता रहे है कि योगी सरकार हम गरीबो को राशन मोहिया करा रही हैं और हमारे अधिकारों को इस तरफ नही छीन सकते है कोटेदार वही कोटेदार के घर कि महिलाओं का कहना है कि जब कोई उच्चाधिकारी आएंगे तो राशन बाटेंगे ओर वही प्रधान भगौती प्रसाद वर्मा भी नही दिखाई दिए आखिर क्या हैं माजरा सप्लायर इंस्पेक्टर महमूदाबाद से बात किया मीडिया वालों ने तो बताया कि जब कोटेदार का लड़का आएगा तब या प्रधान मैनेज करे कोई ठोस बात की जानकारी नही मिल पा रही हैं।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel