ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुई धान की रोपाई

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुई धान की रोपाई

स्वतंत्र प्रभात फूलपुर, प्रयागराज फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग गांवों में अक्सर खेती का लेने के लिए किसानों ने अबकी बार धान की नर्सरी अक्सर ही डाल रखी थी। हर बार की अपेक्षा इस बार धान की नर्सरी तैयार होने में मौसम ने भी साथ दिया है जिससे कि हर रोज बारिश की फुहारों

‌स्वतंत्र प्रभात
‌फूलपुर, प्रयागराज
फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग गांवों में अक्सर खेती का लेने के लिए किसानों ने अबकी बार धान की नर्सरी अक्सर ही डाल रखी थी। हर बार की अपेक्षा इस बार धान की नर्सरी तैयार होने में मौसम ने भी साथ दिया है जिससे कि हर रोज बारिश की फुहारों के साथ होती बरसात से नर्सरी समय से तैयार हो गई।

धान की नर्सरी तैयार होते ही किसानों ने धान की रोपाई भी शुरू कर दी। इसी क्रम में फूलपुर क्षेत्र के पूरे सुदी गांव निवासी लल्ला दूबे ने इस बार धान की नर्सरी समय से डाल दिया था। वहीं मौसम की अच्छी बरसाती फुहार पाकर नर्सरी तैयार हो गई। जिससे कि उन्होंने धान की रोपाई भी शुरू कर दी। तारडीह पूरे सुदी गांव के लल्ला ने बताया कि अबकी बार समय से पहले हुई बारिश से यह फायदा हुआ कि ट्यूबेल या पंपिंग सेट चलाने से कम समय में ही पानी खेतों में पूरी तरह से भर गया

जिससे कि रोपाई में काफी आसानी हो गई है। इसी क्रम में देवनहरी गांव में भी किसानों ने बुधवार को धान की रोपाई करते हुए शुरुआत कर दी है। किसानों का अनुमान है कि सप्ताहभर में धानों की रोपाई का सिलसिला बहुत तेजी से शुरू हो जाएगा। अधिकांश किसानों की नर्सरी तैयार होने को आ गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel