न्याय पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

न्याय पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन



खेतों में पराली न जलाने के लिए किसानों को किया जागरूक 


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अम्बेडकर नगर।प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्डयू योजनांतर्गत ग्रामसभा सिलावट में न्याय पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे न्याय पंचायत प्रभारी अभिषेक रघुवंशी एटीएम कटेहरी कृषि विभाग ने किसानों को खेतों में पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया।धान की कटाई के बाद खेत में पराली को जलाने से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है। किसान का भी भारी नुकसान है। खेत में पराली जलाने से मिट्टी में मौजूद मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं। साथ ही जमीन की ऊपरी सतह पर उपलब्ध उर्वरा शक्ति भी क्षीण हो जाती है। इससे अगली फसल में किसानों को ज्यादा खाद और सिचाई करनी पड़ती है। उससे फसल की लागत बढ़ जाती है। ऐसे में पराली खेत में जलाने की बजाय मिट्टी में दबा देना ही हितकर है। इससे वह पराली मिट्टी में सड़कर कार्बनिक खाद का काम करती है। जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है। गोष्ठी का उद्घाटन ग्राम प्रधान पारसनाथ सिंह ने किया और समस्त सहियोगी कृषक उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat