गंदे पानी नहर में छोड़े जाने से बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा

गंदे पानी नहर में छोड़े जाने से बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर आरोप संवाददाता -संजय कुमार यादव बभनजोत गोण्डा- पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है और सरकार चिल्ला चिल्ला कर अधिकारियों व जिम्मेदारों को निर्देशित कर रही है कि स्वच्छता के प्रति सचेत रहे, और लोगों को भी जागरूक करते रहे। ऐसी स्थिति में जब

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर आरोप

संवाददाता -संजय कुमार यादव

बभनजोत गोण्डा-


पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है और सरकार चिल्ला चिल्ला कर अधिकारियों व जिम्मेदारों को निर्देशित कर रही है कि स्वच्छता के प्रति सचेत रहे, और लोगों को भी जागरूक करते रहे।

ऐसी स्थिति में जब कोई जिम्मेदार व्यक्ति ही गलत काम करता है तो, कहीं ना कहीं सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।ऐसे में एक मामला विकासखंड छपिया अंतर्गत ग्राम पंचायत तेजपुर का है जिसमें सरजू नहर मुख्य शाखा मसकनवां से निकल कर तेजपुर कठुआ होते हुए विसुही नदी में जाने वाली सरजू माइनर में प्रधान की दबंगई साफ जाहिर हो रही है।

ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि प्रधान के द्वारा ही घरों से निकला हुआ गंदा पानी नहर के माइनर में छोड़े जा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीण राम अजोर, शिवबालक, शिवकर तुलाराम ,विनोद कुमार आदि ग्रामीणों ने जिला अधिकारी व अधिशासी अभियंता सरजू नहर खंड 4 गोंडा को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया।जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।ग्रामीणों ने बताया कि घरों से निकला हुआ जो गंदा पानी माइनर में छोड़ा जाता है,

नहर के माध्यम से किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों को बर्बाद व क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।जबकि पानी छोड़ने के लिए गांव के बगल महज 20 मीटर की दूरी पर एक जलमग्न गड्ढा है जिसमें पानी ना छोड़कर नहर में पानी छोड़ने जा रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel