
हाईवोल्टेज लाईन की चिंगारियों से लगी दो जगहों पर आग ,कई बीघा फसल राख
बघौली/हरदोई। थाना क्षेत्र के बीकापुर गन्ना मील को जाने वाली हाईवोल्टेज लाईन में से निगली चिगारियों से मंगलवार दोपहर को सुरसा और बघौली क्षेत्र में दो जगहों पर खेतों में आग लग गई आगजनी की घटनाओं से क्षेत्र में हडकंप मच गया घटना में कई बीघा फसल जलकर राख हो गई ।। बताते चलें की
बघौली/हरदोई। थाना क्षेत्र के बीकापुर गन्ना मील को जाने वाली हाईवोल्टेज लाईन में से निगली चिगारियों से मंगलवार दोपहर को सुरसा और बघौली क्षेत्र में दो जगहों पर खेतों में आग लग गई आगजनी की घटनाओं से क्षेत्र में हडकंप मच गया घटना में कई बीघा फसल जलकर राख हो गई ।। बताते चलें की बीकापुर मील को एक लाख दस हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाईन गई है जैसा की क्षेत्रीय लोग बताते है इस लाईन से अक्सर खंभों के पास चिंगारी निकलती रहती है इसी तरह मंगलवार दोपहर को सुरसा क्षेत्र के खुददी गांव के पास ही खंभें से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई पडोस के खेतों में काम कर रहे लोगों ने खेत से आग की लपेटे उठते देखी तो चिल्लाना शुर कर दिया जिसके बाद कडी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया ,इसी तरह इसी लाईन से मंगलवार दोपहर को ही बघौली क्षेत्र के अंडगापुर गांव के पास खंभे से गिरी चिगांरी से आग लग गई जहां पर आग ने विकराल रूप धारण करते हुए तमाम खेतों में खडी फसल को राख कर दिया ,जहां पर सूचना के बाद भी फायरब्रिगेड की गाडी नही पहुची काफी समय के बाद दर्जनों लोगों ने आग पर काबू पाया ,खंभों से आए दिन छूटती चिंगारियां क्षेत्र में हमेशा खतरे को दावात देती रहती है अगर इनमें कंट्रोल ना किया गया तो निशचित ही क्षेत्र में किसी दिन कोई बडी घटना घट सकती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List