Rule Change: कल से बदल जाएंगे ये नियम, जानें क्या पड़ेगा असर
Rule Change: देश में 1 फरवरी 2026 से कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा। सरकार ने बजट दिवस के साथ ही इन बदलावों को लागू करने का फैसला लिया है। इन नियमों में गैस की कीमतों, टैक्स, FASTag और बैंकिंग से जुड़े अहम बदलाव शामिल हैं।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
CNG-PNG और ATF की नई दरें होंगी जारी
दूसरा बड़ा बदलाव CNG, PNG और ATF (हवाई ईंधन) की कीमतों से जुड़ा है। 1 फरवरी को इन ईंधनों की नई दरें लागू की जाएंगी। इससे वाहनों के संचालन खर्च और हवाई यात्रा के किराए में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
पान-मसाला और सिगरेट होगी महंगी
तीसरा अहम बदलाव पान-मसाला, सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ोतरी से जुड़ा है। सरकार ने इन उत्पादों पर नया उत्पाद शुल्क और सेस लागू किया है। इसके चलते इन चीजों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है।
FASTag यूजर्स को राहत
चौथा बदलाव FASTag इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत लेकर आया है। 1 फरवरी से नए FASTag लेने वालों को अब वाहन के लिए अलग से KYC प्रक्रिया पूरी नहीं करनी होगी। इससे वाहन चालकों का समय बचेगा और FASTag लेना पहले से आसान हो जाएगा।
फरवरी में ज्यादा दिन बैंक रहेंगे बंद
पांचवां बदलाव बैंक छुट्टियों से जुड़ा है। फरवरी महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सूची के अनुसार कई दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें साप्ताहिक अवकाश और राष्ट्रीय छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में लोगों को बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले से ही निपटाने की सलाह दी जा रही है।
बदलावों के लिए पहले से तैयारी जरूरी
1 फरवरी 2026 से लागू होने वाले इन नियमों का असर घरेलू बजट, यात्रा खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों पर साफ दिखाई देगा। जहां पान-मसाला और सिगरेट पीने वालों को महंगाई का झटका लग सकता है, वहीं गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से रसोई खर्च भी बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी आर्थिक योजना पहले से बनानी चाहिए, ताकि अचानक परेशानी का सामना न करना पड़े।
About The Author
imskarwasra@gmail.com
संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l

Comments