राजनीति
क्यों लड़ियां की सड़क पर भारी कीचड़ होने के साथ निकालने का संक्ट
नहर शाहजहांपुर इस पर लोक निर्माण विभाग की सड़क बनी है जो विगत कई बरसों से टूटी पड़ी है
बरेली/विकासखंड भदपुरा मैं स्थित मुख्यालय क्यों लड़िया है यहां पर अप्सरा नदी के बांध से निकली शारदा सागर खंड नहर शाहजहांपुर इस पर लोक निर्माण विभाग की सड़क बनी है जो विगत कई बरसों से टूटी पड़ी है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को अपनी आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए क्यों लड़ियां आने के लिए इस कीचड़ में होकर गुजरना पड़ता है।
जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है परंतु इस सड़क निर्माण के लिए कई बार लोगों ने शिकायत की गई परंतु इस पर आज तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण इस सड़क पर हल्की सी बारिश होने पर रास्ता बंद होने के कगार पर आ जाता है इसी सड़क पर लोगों की आवश्यकता की वस्तुएं मिलने के सबसे अधिक स्थान भी हैं।
यह सड़क क्यों लड़िया के मुख्य तिराहे से लेकर जवेदा जाने वाली नहर पर बने पुल तक है इस सड़क का निर्माण भाजपा के नवाबगंज विधानसभा से प्रथम बार विधायक बने गेंदालाल गंगवार की यादगार में उसे समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बनवाया था क्योंकि विधायकगेदन लाल गंगवार का नवाबगंज में बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई थी परंतु अब यह सड़क मरम्मत के लिए इंतजार कर रही है जिस पर लोगों को निकालने के लिए भारी संकट का सामना करना पड़ता है।

Comments