Haryana: हरियाणा में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, तीन दिन पहले खरीदी थी वर्दी

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने एक फर्जी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जिसने महज तीन दिन पहले ही CBI की वर्दी खरीदी थी और खुद को इंस्पेक्टर बताकर लोगों के बीच रौब झाड़ रहा था।

आरोपी की गतिविधियों पर जब स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही सीआईए सेक्टर-3 पुलिस और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से खुद को CBI अधिकारी बताकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने किसी से ठगी की है या नहीं।

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें