विद्यालय जा रही छात्रा से छेड़खानी व जान से मारने की धमकी

मुकदमा वापस लेने का दबाव

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रयागराज। यमुनानगर तहसील व थाना बारा  क्षेत्र से एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां विद्यालय जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़,जान से मारने की धमकी और मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता श्वेता कुशवाहा (परिवर्तित नाम), पुत्री सुनील कुशवाहा, निवासी ग्राम ओसा, थाना बारा, प्रयागराज की रहने वाली है।
 
पीड़िता दिनांक 28 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 8 बजे विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए घर से निकली थी। जब वह सीध टिकट बंधा के पास पहुंची, तभी वहां पहले से खड़े कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे धमकाया।पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने कहा कि वह अपने पिता और भाई से कह दे कि हर्ष सिंह और गुरदयाल सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले लिया जाए, अन्यथा उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी जाएगी।
 
इस दौरान पीछे खड़े एक युवक ने डंडे से पीड़िता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की प्रारंभिक जानकारी ली। पीड़िता को उपचार के लिए भेजा गया।पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह घटना पूर्व में दर्ज मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है।
 
परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है।न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार ने सहायक पुलिस आयुक्त बारा, निकिता श्रीवास्तव से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिवार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें