पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे तमंचा-कारतूस व बाइक के साथ आभूषणों सहित गिरफ्तार

इनके पास से लूट के सफेद धातु के आभूषण, 2 मोटरसाइकिल, 1 अवैध देशी तमंचा व 1 खोखा कारतूस, 1 देशी पिस्टल, मैग्जीन 32 बोर, 2 कारतूस जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया है

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रयागराज। यमुनानगर तहसील व करछना थाना क्षेत्र स्थित हर्रई और बेन्दो बॉर्डर के पास बुधवार की रात दो बदमाशों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट के सफेद धातु के आभूषण, 2 मोटरसाइकिल, 1 अवैध देशी तमंचा व 1 खोखा कारतूस, 1 देशी पिस्टल, मैग्जीन 32 बोर, 2 कारतूस जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया है।
 
एसीपी करछना सुनील सिंह ने बताया कि करछना मझुआ नहर के पास चन्दन सोनी को मोटरसाईकिल से गिराकर सोने-चांदी के बैग लूटना और विरोध करने पर आरोपियों ने चन्दन सोनी को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा ग्राम तेवरिया की पुलिया पर महिला कविता विश्वकर्मा की स्कूटी, चांदी और नगदी लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।दोनों मामलों में अभियुक्त पप्पू सोनकर पुत्र सोहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन और अरविन्द सोनकर पुत्र स्व अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन शामिल थे।
 
दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।एसीपी ने बताया कि करछना पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रहे थे। हर्रई और बेन्दो बॉर्डर पर पुलिया के पास चेकिंग के वक्त 2 बाइक बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी, जिन्हे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार भागने लगे।पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवार मुंगारी-पनासा रोड की तरफ भागने लगे।हड़बड़ाहट में उनकी मोटर साइकिल गिर गयी और खेत की तरफ पैदल भागने लगे।
 
बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।इसमें पप्पू सोनकर पुत्र सोहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज और अरविन्द सोनकर पुत्र स्व. अजय सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज, उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन घायल हो गए।इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज है। 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें