राजनीति
उर्स के अवसर पर आयोजित मेले में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ संपन्न
पहली कुश्ती में गाजियाबाद के मोहसिन पहलवान तथा दूसरी कुश्ती में जम्मू कश्मीर के गुलाम मोहम्मद पहलवान ने दर्ज की जीत
बिसवां (सीतापुर)। शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के उर्स के अवसर पर आयोजित मेले में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारम्भ कराया। दंगल की पहली कुश्ती गाजियाबाद के मोहसिन पहलवान व अयोध्या के बाबा अजीतदास पहलवान के बीच हुई, जिसमें मोहसिन पहलवान विजयी रहे।
दूसरी कुश्ती जम्मू-कश्मीर के गुलाम मोहम्मद पहलवान और रोहतक के जगीरा पहलवान के मध्य हुई, जिसमें गुलाम मोहम्मद ने जीत दर्ज की। तीसरी कुश्ती उत्तराखंड के बलधारी पहलवान और अयोध्या के बाबा काशीदास पहलवान के बीच हुई, जिसमें बाबा काशीदास विजेता बने। चौथी कुश्ती उत्तराखंड के काला पहलवान और अयोध्या के बाबा अजीतदास पहलवान के बीच हुई, जिसमें बाबा अजीतदास ने विजय प्राप्त की।
पाँचवीं कुश्ती जम्मू-कश्मीर के जावेद गनी पहलवान और भागलपुर के कुम्भकरण पहलवान के बीच हुई, जिसमें जावेद गनी सफल रहे। फाइनल की मुख्य कुश्ती जम्मू के जावेद गनी पहलवान और हरियाणा के सैतान सिंह पहलवान के बीच हुई, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस रोमांचक मुकाबले में जावेद गनी पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चित कर दिया। विधायक निर्मल वर्मा ने विजेता पहलवानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कुश्ती शुद्ध देशी खेल है और इसके आयोजक बधाई के पात्र हैं। मेला कमेटी की मेहनत से ही दर्शकों को श्रेष्ठ पहलवानों के दांव-पेंच देखने को मिलते हैं। ऐसे आयोजन आपसी सौहार्द, कौमी एकता और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। दंगल प्रभारी शौकत पहलवान लहरपुरी ने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेला सेक्रेटरी सैय्यद हुसैन कादरी, महबूब अली, मसर्रत अली, रेहान कादरी, राजकुमार रस्तोगी, अन्नू सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Comments