टाई ब्रेकर में टाउन क्लब को हराकर एमसीएफ बी बना चैंपियन

फाइनल मैच में एमसीएफ बी की टीम ने टाउन क्लब लालगंज को हराकर खिताब अपने नाम किया

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बरदाही मोहल्ला में बृहस्पतिवार को अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच में एमसीएफ बी की टीम ने टाउन क्लब लालगंज को हराकर खिताब अपने नाम किया। मुकाबले का शुभारंभ मंडी समिति व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश सोनकर और फिल्म अभिनेता विकास कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकीं।

इसके बाद टाई ब्रेकर से परिणाम घोषित किया गया। टाई ब्रेकर में एमसीएफ बी ने टाउन क्लब को तीन के मुकाबले पांच गोल से पराजित कर जीत दर्ज की। इससे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल एसएससी क्लब और एमसीएफ बी के बीच हुआ। दूसरा सेमीफाइनल माइकल स्पोर्टिंग क्लब और टाउन क्लब के बीच खेला गया।

इन मुकाबलों में जीत दर्ज कर एमसीएफ बी और टाउन क्लब ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल के बाद अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक एसके टाइगर, इंजीनियर आनंद भास्कर, सभासद राजेश गब्बर, डॉ. शक्ति बाजपेई, अजहर, प्रिंसू पेंटर, गौरव, सत्यम, अरुण, द्वारकाधीश सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें