राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट  में बिहार,बीएचयू व ज्ञानपुर ने जीते अपने मैच

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

ज्ञानपुर। क्रीड़ा स्टेडियम ज्ञानपुर के मैदान में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को तीन क्वार्टर-फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें कड़े संघर्ष और रोमांचक खेल का नजारा देखने को मिला।
 
पहले क्वार्टर-फाइनल में कलीपुर बनाम बिहार की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बिहार की टीम ने कलीपुर को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
दूसरा क्वार्टर-फाइनल आजमगढ़ बनाम बीएचयू के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूट-आउट में बीएचयू ने आजमगढ़ को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 
तीसरे क्वार्टर-फाइनल में ज्ञानपुर बनाम जौनपुर आमने-सामने रहीं, जिसमें ज्ञानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जौनपुर को 1-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
 
मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव जेई अनिल उपाध्याय उपस्थित रहे। साथ ही खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
 
आयोजक मंडल ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी  को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनको लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें