रामगढ में संविधान सभा एवं जनसभा का आयोजन

काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव ने बढ़ाया सियासी तापमान , भाजपा सरकार को घेरा

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

शंकराचार्य विवाद, मणिकर्णिका मूर्ति ध्वंस , एस आई आर पर मौजुदा सरकार पर साधा निशाना

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जनपद आगमन हुआ, जहां रामगढ़ मंडी समिति मैदान में आयोजित संविधान संवाद एवं जनसभा कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस के संविधान संवाद एवं जनसभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोनभद्र को भारत के पहले प्रधानमंत्री ने स्विट्जरलैंड का दर्जा दिया था लेकिन पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न होने के कारण सोनभद्र के आदिवासियों और यहां के स्थानीय लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई योजना अभी तक नहीं चलाई गई है ।

IMG_20260130_163820

दिव्यांग बच्चों के समावेशी विकास व शिक्षण सहयोग पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन Read More दिव्यांग बच्चों के समावेशी विकास व शिक्षण सहयोग पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन

यह सरकार झूठे ही ढिंढोरा पीटती है वहीं आदिवासियों की पीड़ा को बयान करते हुए उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन का अधिकार की पात्रता रखने वाले सोनभद्र के आदिवासियों से उनके इस अधिकार को भी छीना जा रहा है। विस्थापितों को उनका आज तक मुआवजा भी नहीं दिया गया और जंगल में भी इनके बुलडोजर आदिवासियों पर चलाए जा रहे हैं। आगे उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर निश्चित ही आदिवासियों को उनका कानून के तहत उनके हक और अधिकार दिए जाएंगे ।

जिले में  निकाली गई मतदाता  जागरूकता बाईक रैली, जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना Read More जिले में निकाली गई मतदाता जागरूकता बाईक रैली, जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की प्रेरणा से एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देशभर की महिलाओं एवं ग्रामीण जीवन यापन करने वालों के लिए एक ऐसी योजना को कानूनी रूप दिया गया था जो कि मनरेगा के नाम से लोकप्रिय हुई । जो आज देश भर के गांव की जो चमक दमक दिख रही है, उसे भी यह सरकार समाप्त करना चाहती है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जहां भी अत्याचार और अन्याय हो उसे दरवाजे पर कांग्रेस के पदाधिकारी जाएं और उनको न्याय दिलाने का कार्य करें ।

इमरान मसूद बोले- भाजपा अब शंकराचार्यों को कर रही टारगेट, Read More इमरान मसूद बोले- भाजपा अब शंकराचार्यों को कर रही टारगेट,

इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यूजीसी , एस आई आर , प्रयागराज में शंकराचार्य प्रकरण, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर निर्माण कार्य, कानून व्यवस्था और सोनभद्र के खनन हादसे जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।उन्होंने आगे कहा कि आज देश और प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला किया जा रहा है। यूजीसी के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बेहतर और संतुलित फैसला देकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने का काम किया है हम उसे धन्यवाद देना देते हैं।

प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद नन्द शंकराचार्य के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए अजय राय ने कहा कि साधु-संतों के साथ भी सरकार का रवैया तानाशाही वाला हो गया है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर निर्माण कार्य के दौरान मूर्तियों के टूटने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को तुड़वाया गया और जब इस पर सवाल उठे तो भाजपा सरकार ने इसे एआई वीडियो बताकर सच से मुंह मोड़ लिया।

एस आई आर के मुद्दे पर बोलते हुए अजय राय ने कहा कि मताधिकार और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, जो सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। सोनभद्र के 15 नवंबर को हुए खनन हादसे का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं होना यह साबित करता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बिल्ली मारकुंडी खनन हादसे के मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 15 दिन बाद मैं स्वयं सोनभद्र आऊंगा और उनकी गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन और आंदोलन जो भी होगा मैं करने के लिए तैयार हूंँ। कार्यक्रम के अंत में 10 वर्षों पूर्व कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन में तमाम पदाधिकारी पर हुए मुकदमे में जीत हासिल करने पर प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव ने उनको माला पहनाकर सम्मानित किया ।

इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारीयो ने हिंदूवारी चौराहे पर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ रामगढ़ के लिए रवाना हुए जहाँ जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे । शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महिला थाने के पास फूलमाला एवं बैंड बाजा के साथ स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने किया।

स्वागत भाषण शहर अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद व संचालन पूर्व अध्यक्ष रमेश देव पांडे ने किया । इस अवसर पर नीव वर्तमान प्रदेश सचिव इंजीनियर जितेंद्र पासवान, सोनभद्र शहर के कोऑर्डिनेटर राजीव गौतम ,वाराणसी खंड स्नातक के प्रत्याशी अरविंद सिंह पटेल, शिक्षक स्नातक के प्रत्याशी संजय प्रियदर्शी, पूर्व प्रदेश सचिव कमलेश ओझा, पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष उषा चौबे, अनुसया के जिला अध्यक्ष अंशु मद्धेशिया,

कांग्रेस के बयोवृद्ध नेता ईश्वरी नारायण सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ,विनोद तिवारी ,राजबली पांडे ,दयाशंकर पांडे ,अमरेश देव पांडे ,सुनील मिश्रा, रामविलास पनिका ,अवनीश राजपूत, इनामुल हक अंसारी, शरद पनिका ,बाबूलाल पनिका, लल्लू राम पांडे ,मदन गुप्ता, आशुतोष दुबे ,राघवेंद्र नारायण तिवारी ,आरटीआई के जिला अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ,कन्हैया पांडे ,हाजी नूरुद्दीन खान, संगीता श्रीवास्तव बेबी सिंह,

रेखा सिंह ,प्रदीप चौबे, शंकर लाल भारती ,आशीष सिंह, मनोनीत रवि अवधेश सिंह, राकेश मिश्रा , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यूपी में संविधान संवाद का यह दूसरा कार्यक्रम है, इससे पहले सीतापुर में आयोजन हो चुका है और आने वाले समय में प्रदेश के हर जिले में यह अभियान चलाया जाएगा, ताकि जनता को संविधान और लोकतंत्र के प्रति जागरूक किया जा सके।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें