राजनीति
जिलाधिकारी के निर्देश पर बांटे गए हेलमेट
एनटीपीसी अल्ट्राटेक और बलरामपुर चीनीमिल के CSR फंड के सहयोग से बांटा गया 2 हजार मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट
अम्बेडकर नगर।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 30 वे दिन दिनांक 30.01.2026, को टाण्डा के सम्हरिया चौराहे पर अनुपम शुक्ला जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर की अध्यक्षता में तथा अभिजीत आर शंकर, पुलिस अधीक्षक एवं उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) अयोध्या राजकुमार सिंह, की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग 2000 हेलमेट वितरण किया गया। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी टाण्डा, क्षेत्राधिकारी टाण्डा, सौरभ सिंह अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, एन०टी०पी०सी० एवं अल्ट्राटेक सीमेन्ट टाण्डा के वरिष्ठ अधिकारीगण/ कर्मचारीगण तथा जय बहादुर यादव, यातायात उप निरीक्षक व अन्य स्टेक होल्डर्स विभाग उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त सभी तहसीलों में हेलमेट का वितरण सफलता पूर्वक किया गया।
हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान समस्त आम जनमानस से अपील की गयी कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं क्योंकि दुर्घटना होने की स्थिति में हेलमेट लगाये व्यक्ति की बचने की सम्भावना अधिक रहती है। कृपया सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, डंकन ड्राइविंग, रेड लाइट जम्पिंग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, सड़क पार करते समय अपने वाहन को किनारे रोककर बच्चों, नेत्रहीनों तथा बिकलांगो को रास्ता दें। नशे की हालत में वाहन न चलायें, किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग न करें चाहे वह यात्री वाहन हो अथवा माल वाहन, रात में डिपर का प्रयोग करें, बायें से ओवरटेक न करें और ओवरलोडिंग करने से पूर्व अगले वाहन चालक के संकेत की प्रतिक्षा करें तत्पश्चात वाहन आगे बढ़ायें।

Comments