हत्या के प्रयास के अभियोग में दो अभियुक्त गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में थाना अन्तू पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई।अभियुक्तों को थाना अन्तू पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पतुलकी कब्रिस्तान बाग के पास से गिरफ्तार किया गया।
 
बीते 28 जनवरी को वादी व वादी के भाई के साथ पुरानी रंजिश को लेकर आरोपीगणों द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई तथा धारदार कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और डंडे से मारने के प्रकरण मे थाना अन्तू पर 03 लोगों पर नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था।
 
थाना प्रभारी अन्तू  अभिषेक कुमार सिरोही के नेतृत्व में थाना अन्तू के उप निरीक्षक सुरेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना अन्तू से संबंधित 02 अभियुक्त नवदीप पाण्डेय पुत्र ज्ञान प्रकाश पाण्डेय निवासी सिरखोरी थाना अन्तू उम्र करीब 18 वर्ष, व ज्ञान प्रकाश पाण्डेय उर्फ महन्थे पुत्र वासदेव पाण्डेय निवासी ग्राम सिरखोरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 48 वर्ष को थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत पतुलकी कब्रिस्तान बाग के पास से गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें