राजनीति
बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ की थीम पर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
बाल विवाह पर लोगों को किया जागरूक
प्रतापगढ़। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाम्भवी के आदेश एवं निर्देश के क्रम में शुक्रवार को सदर विकास खण्ड के ग्रामसभा जहनईपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर एक शिविर का आयोजन प्रधानाध्यापिका प्राची पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पीएलवी गिरीश पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से अपील किया कि बेटियों को गर्भ में मारने के बजाय उन्हें संसार मे आने दें, क्योंकि बेटियों से ही संसार व समाज है।
अगर बेटियां नहीं होगी तो वंश नहीं चलेगा। इस लिए बेटियों को किसी भी हाल में बचाना होगा। पीएलवी महेन्द्र त्रिपाठी ने लोगों को जागरूकत करते हुए कहा कि अब बेटियां बेटों से किसी मामले में पीछे नहीं हैं।वे हवाई जहाज, ट्रेन तथा गाड़ियां चलाने के साथ बार्डर पर तोपें भी चलाती हैं।
खेल के क्षेत्र में भी पुरुषों से हमेशा आगे रहती हैं।पीएलवी राजपाल ने तो लिंग निर्धारण का ठीकरा पुरुषों पर फोड़ते हुए बताया कि जो लोग बेटियों के पैदा होने के महिलाओं को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे नफरत करते हैं, जबकि महिला के गर्भ में पल रहे भूर्ण के लिंग के निर्धारण पुरुषों के गुणसूत्रों के कारण होता है।उसमें महिलाओं का कोई दोष नही होता।
पीएलवी ममता पाण्डेय ने महिलाओं को अपनी रक्षा करने के टिप्स बताते हुए बेटियों को पुलिस और कानूनी सहायता के लिए सभी हेल्पलाइन नम्बरों को बताते हुए जरूरत पड़ने पर इन नम्बरों को प्रयोग करने की अपील की। पीएलवी सुरेंद्र सरोज ने बेटियों के साथ भेदभाव न करते हुए उनका सहयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
अंत मे विद्यालय की प्रधानाध्यपिका प्राची पाण्डेय ने जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के सराहना करते हए बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने के साथ महिलाओं से बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन पीएलवी शिवम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में प्रधान पति बृजलाल यादव एवं पीएलवी राजपाल, ममता पाण्डेय, सुनील मिश्र, रीनू सरोज, सुषमालाल सरोज, शुभा पाण्डेय, ज्योत्स्ना द्विवेदी, रोशनी, रेनू वर्मा तथा क्षेत्र की महिलाएं और लोग उपस्थित रहे।

Comments