जिला कारागार में मासिक लोक अदालत, 01 बंदी का मुकदमा निर्णीत

न्यायाधीश दृश्य ने सिद्ध दोष बंदियों से एक-एक कर उनकी अपील के संबंध में बातचीत कर उनके मुकदमें की जानकारी ली।

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के आदेशानुसार शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को जिला कारागार सोनभद्र का निरीक्षण, महिला बंदियों के बावत विधिक जागरूकता शिविर महिला बन्दियों के बीच आयोजित एवं मासिक जेल लोक अदालत का आयोजन सिविल जज, सी०डी०/सचिव (पूर्णकालिक), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र राहुल एवं आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान अरविन्द कुमार सिन्हा जेलर / प्रभारी जेल अधीक्षक एवं उप कारापाल शशांक पटेल जय प्रकाश, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सोनभद्र उपस्थित रहे।जिला कारागार में आयोजित मासिक जेल लोक अदालत में आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा कुल 10 मामले चिन्हित किये गये थे। जिसमे से 01 मामलें में 02 अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकृति के आधार पर जेल लोक अदालत में अपना मामला निस्तारित कराया। अन्तिम रूप से 01 मुकदमें का निस्तारण हुआ।

इमरान मसूद बोले- भाजपा अब शंकराचार्यों को कर रही टारगेट, Read More इमरान मसूद बोले- भाजपा अब शंकराचार्यों को कर रही टारगेट,

जिला कारागार में निरूद्ध सिद्ध दोष बंदियों से एक-एक करके उनकी अपील के संबंध में वार्ता कर उनके मुकदमों के संबंध में जानकारी ली गई। जेलर को निर्देशित किया गया कि ऐसे बंदियों जिनके पास अपने मुकदमें की पैरवी के लिए प्राइवेट अधिवक्ता रखने की आर्थिक स्थिति ना हो ऐसे बंदियों से बातचीत कर निःशुल्क अधिवक्ता हेतु उनका प्रार्थना पत्र नियमानुसार संबंधित न्यायालय/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र को प्राप्त करावें।उक्त जानकारी राहुल, सिविल जज, सी०डी०/सचिव (पूर्णकालिक), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दी गई।

गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल एसपी ने खामियां दूर कर भव्य आयोजन के दिए निर्देश, परेड कमांडर ने ली सलामी  Read More गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल एसपी ने खामियां दूर कर भव्य आयोजन के दिए निर्देश, परेड कमांडर ने ली सलामी 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें