उत्तर प्रदेश में छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में प्रशासनिक फेरबदल

प्रशासनिक मजबूती के लिए सरकार ने जारी किए तबादला आदेश

Sachin Bajpai Picture
Published On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन तबादलों के तहत कई जिलों में नगर मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी और अपर नगर आयुक्त जैसे अहम पदों पर नई तैनातियां की गई हैं।

 

मथुरा, कानपुर, हमीरपुर, गोंडा और फिरोजाबाद में बदली जिम्मेदारियां

जारी आदेश के अनुसार, राकेश कुमार को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा के पद से हटाकर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) हमीरपुर नियुक्त किया गया है। वहीं अनुपम कुमार मिश्र, जो अब तक विशेष कार्याधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर कार्यरत थे, उन्हें नगर मजिस्ट्रेट मथुरा के साथ-साथ मंदिर परिसर मथुरा का प्रभारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

प्रयागराज  माघ मेला में बसंत पंचमी पर 3 करोड़ से ऊपर श्रद्धालुओं ने स्नान किया प्रशासन का दावा Read More प्रयागराज  माघ मेला में बसंत पंचमी पर 3 करोड़ से ऊपर श्रद्धालुओं ने स्नान किया प्रशासन का दावा

कानपुर नगर में अपर जिलाधिकारी स्तर पर बदलाव

बेटियों को सशक्त व शिक्षित बनाना समय की जरुरत – डा० शिव प्रताप Read More बेटियों को सशक्त व शिक्षित बनाना समय की जरुरत – डा० शिव प्रताप

इसी क्रम में राजेश कुमार, वर्तमान में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर नगर, को अपर जिलाधिकारी (नगर एवं प्रशासन) कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रतीक्षा सूची में चल रहे महेश प्रकाश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है।

मोती महल लॉन में अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं संग धूमधाम से मनाया गया शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिन Read More मोती महल लॉन में अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं संग धूमधाम से मनाया गया शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिन

प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी मिली नई तैनाती

प्रतीक्षारत अधिकारी रिंकी जायसवाल को मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अजय कुमार, जो अब तक उप जिलाधिकारी, कानपुर विकास प्राधिकरण में तैनात थे, उन्हें अपर नगर आयुक्त, नगर निगम फिरोजाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।

सुशासन और जनसेवाओं को मजबूत करने की पहल

सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल को सुशासन, बेहतर प्रशासनिक समन्वय और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अपने-अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें