तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर मां और उसकी बड़ी बेटी की मौके पर मौत
महराजगंज/रायबरेली।
कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा मेंबुधवार सुबह 8 बजे के करीब सड़क हादसे में मां और उसकी बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बेटी मामूली रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज नजदीक के अस्पताल में जारी है।तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर यह हादसा थुलवासा बाजार के पास उस समय हुआ, जब बिटाना मौर्य अपनी दो बेटियों 15 वर्षीय अनुष्का मौर्य और 11 वर्षीय आराध्या मौर्य को स्कूल छोड़ने जा रही थी।
बताया जा रहा है कि तीनों सड़क किनारे पैदल चल रही थी। इसी दौरान महराजगंज से रायबरेली की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी तरफ बढ़ गया और उन्हें कुचल दिया। मां-बेटी ने मौके पर तोड़ा दम टक्कर इतनी भीषण थी कि मां बिटाना मौर्य और बड़ी बेटी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटी बेटी आराध्या को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को तुरंत एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महराजगंज पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।
अहमदाबाद में नौकरी करता था पति मृतका के भाई शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि उनके जीजा राम राज मौर्य अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते थे। वही उनकी बहन बिटाना फूलवासा में अपनी दो बच्चियों की पढ़ाई के लिए रहती थी। आज सुबह वे बच्चियों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने दीदी और भांजी को टक्कर मार दी।
जिसमें उन दोनों की मौके पर मौत हो गयी, वही छोटी बेटी जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है।पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Comments