चोर गैंग का भंडाफोड़ हिस्ट्रीशीटर सहित 7 आरोपी गिरफ्तार 9 चोरियों का खुलासा, ढाई लाख का सामान बरामद  

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर। जनपद सीतापुर में सिधौली कोतवाली पुलिस ने अटरिया और कमलापुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय शातिर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई 9 चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया है इनके कब्जे से करीब ढाई लाख रूपये कीमत का सामान बरामद हुआ है। यह कार्रवाई एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सीओ सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में की गई।
 
पुलिस टीम ने अभियुक्तों को सिधौली क्षेत्र के बिसवा चौराहा से मास्टर बाग, थाना कमलापुर की ओर ग्राम पूरनपुर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 34 हजार रुपये नकद, करीब ढाई लाख रुपये कीमत के चोरी किए गए जेवरात बरामद किए हैं। इनमें सोने और चांदी के आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त 3 अवैध असलहे, जिनमें एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस तथा दो तमंचे 12 बोर के साथ दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने थाना सिधौली, अटरिया, सकरन, कमलापुर, संदना और पिसावा क्षेत्रों में वर्ष 2025 व 2026 के दौरान चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है अभियुक्त बंद मकानों और सुनसान इलाकों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
 
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर और अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले से दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अभियुक्त ओमकार निषाद के खिलाफ प्रतापगढ़, अमेठी और संतकबीरनगर सहित अन्य जिलों में भी दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं फिलहाल पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है!!

About The Author