बार एसोशीऐसन ने अधिवक्ताओं के लिए किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
हमीरपुर :– शनिवार के दिन मौदहा तहसील परिसर में अधिवकाओं के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन के मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया।एमएलसी जीतेन्द्र सेंगर ने अधिवक्ताओ के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्व पूर्ण कदम बताया। लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य नये अधिवक्ताओ के लिए कानूनी पहुंच को आसान बनाने के लिए व उनके भविष्य के लिए एक सुनहरा कदम भी है जहाँ पर नए अधिवक्ताओं को कानून की जानकारी करने मे और आगे बढ़ने में मदद करेगा।
एमएलसी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कुछ समय पहले आईपीसी(इंडियन पीनल कोड) को बदल कर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) कर दिया गया ,जिसमें कई नए बदलाव भी किये गए हैं।कहा इस लाइब्रेरी में मौजूद नई कानून की पुस्तकों से नए कानून और नए बदलावों को समझने में मदद मिलेगी। तहसील परिसर में लाइब्रेरी ख़ुलने से अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए इस कदम का स्वागत किया है।बताया यह कदम अधिवक्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम करेंगी।
इस मौके पर अध्यक्ष अतुल सिंह परिहार भूमि विकास बैंक,अरविन्द शर्मा,शिखर मिश्रा तहसील दार मौदहा अजय तिवारी जिला प्रतिनिधि भाजपा रजा मोहम्मद चेयरमैन मौदहा आशुतोष सिंह कोतवाल मौदहा अध्यक्ष बार एसोशिएशन ब्रज किशोर त्रिवेदी महामंत्री जीतेन्द्र प्रजापति,कोषाध्यक्ष रमाकांत प्रजापति सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
