बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार, पूछा- क्या राज्य में कोई कानून व्यवस्था है?

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई कड़ी फटकार, पूछा- क्या राज्य में कोई कानून व्यवस्था है?

ब्यूरो प्रयागराज। बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को बृहस्पतिवार को कड़ी फटकार लगाते हुए सवाल किया कि क्या राज्य में कोई कानून व्यवस्था हैकोर्ट ने साथ ही कहा कि मंत्रियों के बच्चे 'अपराध करते हैं और खुलेआम घूमते हैंलेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाती।

कोर्ट ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री इतने बेबस हैं कि वह उस मंत्री के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते जिसका बेटा आपराधिक मामले में नाम आने के बाद फरार हो गया है।न्यायमूर्ति माधव जामदार ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्रियों के बच्चे 'अपराध करते हैं और खुलेआम घूमते हैंलेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाती।

कोर्ट ने शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भरत गोगावले के बेटे विकास गोगावले की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। महाड नगर परिषद चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प से संबंधित एक मामले में विकास को आरोपी बनाया गया है।

कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने आश्वासन दिया है कि मंत्री गोगावले यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका बेटा एक दिन के भीतर आत्मसमर्पण कर दे। विकास गोगावले ने सत्र न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद हाई कोर्ट का रुख किया हैलेकिन वह अभी भी फरार है।

योगी सरकार ने साढ़े आठ साल में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया-मंत्री नरेन्द्र कश्यप Read More योगी सरकार ने साढ़े आठ साल में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाया-मंत्री नरेन्द्र कश्यप

न्यायमूर्ति माधव जामदार ने कहा, ‘‘क्या राज्य के मुख्यमंत्री इतने बेबस हैं कि वह किसी भी मंत्री के खिलाफ कुछ नहीं बोलतेमंत्रियों के बच्चे अपराध करते हैंखुलेआम घूमते हैंअपने माता-पिता के संपर्क में रहते हैंलेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाती?’’ न्यायाधीश ने यह भी पूछा कि क्या राज्य में कानून व्यवस्था और कानून का शासन कायम है।

मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- मुकदमा चलाने की मंजूरी देनी है या नहीं Read More मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- मुकदमा चलाने की मंजूरी देनी है या नहीं

राज्य के महाधिवक्ता मिलिंद साठे ने अदालत में कहा कि मंत्री गोगावले अपने बेटे से बात करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वह शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे। हाई कोर्ट ने महाधिवक्ता साठे से कहा, ‘‘उसे (विकास गोगावले) कल की सुनवाई से पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहो।’’

कॉलोनी की पेयजल की समस्या होगी समाप्त-1 करोड़ के प्रस्ताव को मिली मंजूरी… Read More कॉलोनी की पेयजल की समस्या होगी समाप्त-1 करोड़ के प्रस्ताव को मिली मंजूरी…

इससे पहले अदालत ने चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस विकास गोगावले को गिरफ्तार करने में विफल रहती है तो उसे आदेश पारित करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। न्यायमूर्ति जामदार ने कहा, ‘‘आप पर (पुलिस पर) दबाव हो सकता हैअदालत पर नहीं।’

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में दो दिसंबर को हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं।शिंदे और पवार दोनों ही बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel