भटगांव सहित महुली ‘ए’ की टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
खेल प्रेमियों में जबरजस्त उत्साह, रोमांचक मुकाबला
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
महुली खेल मैदान पर आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के छठवें दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिन के दोनों मुकाबलों में भटगांव (छत्तीसगढ़) और महुली ‘ए’ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भटगांव छत्तीसगढ़ ने जरही छत्तीसगढ़ को 4–1 से पराजित किया। भटगांव की ओर से जर्सी नंबर 7 अनीश ने हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल दागे, जबकि जर्सी नंबर 14 रिंकू ने एक गोल किया। पहले हाफ में भटगांव ने 2–0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में जरही की ओर से जर्सी नंबर 10 पियूष ने पेनल्टी के जरिए टीम का एकमात्र गोल किया।
दिन का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला महुली ‘ए’ और राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया। पहले हाफ के 18वें मिनट में महुली ‘ए’ ने बढ़त बनाई। दूसरे हाफ के 7वें मिनट में राबर्ट्सगंज ने बराबरी कर ली, लेकिन 28वें मिनट में महुली ‘ए’ ने पेनल्टी के माध्यम से निर्णायक गोल दागते हुए मुकाबला 2–1 से अपने नाम कर लिया।आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट के तहत आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका शुभारंभ दोपहर 1 बजे से होगा।
मैच के मुख्य रेफरी दीपक सिंह रहे, जबकि सहायक निर्णायक की भूमिका राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया एवं विजेंद्र कुमार ने निभाई। मुकाबले के दौरान क्लब पदाधिकारी, पूर्व खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

Comment List