बर्खास्त सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही हेतु सड़कों पर उतरा हिंदू समाज
युवती के अपहरण का है पूरा मामला, हिंदू समाज ने बताया लव जिहाद
कोंच जालौन-
इस मुद्दे को लेकर विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न हिंदू संगठनों और हिंदू समाज के सैकड़ों लोग शुक्रवार को पीड़ित परिवार के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी सरोजिनी नायडू पार्क से पैदल मार्च करते हुए कोंच कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपी मुस्लिम युवक, जो खुद को समाजवादी पार्टी का नेता बताता है, रिज़वान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर (बर्खास्त जिलाध्यक्ष सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड) और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज की थी। इसके बावजूद रिजवान को कोतवाली से छोड़े जाने से निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं।
हिंदू संगठनों ने मामले को “लव जिहाद” बताते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपी सपा नेता को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ठोस और कठोर कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि प्रशासन की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में बनी रही। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Comment List