अपना दल एस के तत्वाधान में जरूरतमंदों को बांटे गये कंबल , लोगों ने की सराहना
तेलगुड़वा से कोन तक सड़क निर्माण आनंद पटेल दयालु के संघर्ष का परिणाम- सत्यनारायण पटेल
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अपना दल एस के तत्वाधान में आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच की अध्यक्षता में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के ग्राम पंचायत खेतकटवा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामाचरण गिरी वरिष्ठ नेता एवं जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक वअतिथि के रूप में जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत संतोष कनौजिया जिला सचिव संतोष पटेल जिला सचिव श्याम सुंदर पटेल जिला सचिव वीरेंद्र सिंह पटेल जिला सचिव घोरावल विधानसभा के कोषाध्यक्ष लव कुश पटेल उपस्थित रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ माता बरती देवी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल ने कहा कि अपना दल एस की नेता मा. अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए आने वाले पंचायत चुनाव में सभी को मजबूती के साथ पार्टी के साथ खड़ा रहना है। उन्होंने कहा कि तेलगुडवा से लेकर कोन तक की सड़क आनन्द पटेल दयालु के संघर्ष तथा मा.अनुप्रिया पटेल जी और कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. आशीष पटेल जी के प्रयासों से स्वीकृत हुई। तेरह वर्षों से लंबित सड़क का निर्माण केवल पांच महीने के संघर्ष और मा . मंत्री जी के हस्तक्षेप से प्रारंभ हुआ जो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि श्यामाचरण गिरी ने कहा कि रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के कोन क्षेत्र की बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आनन्द पटेल दयालु लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी पार्टी अवसर दे आप सभी लोग पूरे मन से उनका साथ दें, इस पर उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर समर्थन और आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच ने कहा कि हर वर्ष ठंड के मौसम में एक हजार जरूरतमंद परिवारों तक कंबल पहुंचाकर राहत दी जाती है। आज माता पितातुल्य बुजुर्गों ने आनन्द पटेल दयालु जी को आशीर्वाद देकर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है अब बारी जनता की है।

वहीं जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि आनन्द पटेल दयालु का संघर्ष सभी ने देखा है। यदि ऐसे जमीनी संघर्षशील युवाओं को अवसर मिले तो क्षेत्र का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने कहा कि जब जब जनता ने आवाज दी है मैं मजबूती से खड़ा दिखाई दिया हूं। क्षेत्र की प्रत्येक समस्या को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. आशीष पटेल जी तक पहुंचाया गया और उसका समाधान भी कराया गया औरआगे भी जनता के अधिकारों के लिए पूरी ताकत से संघर्ष जारी रहेगा।
गांव के अजय कुमार पटेल ने कहा कि हम सभी अपना दल एस की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे यदि आनन्द पटेल दयालु चुनाव लड़ते हैं तो हम सभी लोग पूरी दमखम के साथ उनका साथ देने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान नारायण पटेल प्रधान पति उमेश भारती विकास कुमार गौड़ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष कनौजिया जिला सचिव द्वारा किया गया।

Comment List