सारथी भवन में मेडिकल कैम्प लगाकर किया गया चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा माह (दिनांक1.1.2026 से दिनांक 31.01.2026 तक) जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज दिनांक 19.01.2026 को कार्यालय सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर के सारथी भवन में प्रातः11.00 बजे से एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।
 
जिसमें उजाला सिनेस नोबल हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया ।सर्वप्रथम जनपद कानपुर नगर के कुल 593 चालकों का स्वास्थ शिविर में परीक्षण किया गया। जिसमें 75 चालकों की दृष्टि कमजोर पायी गयी, 307 लोगों में बी.पी. की समस्या एवं लगभग 81 लोगों में शुगर की समस्या पायी गयी ।
 
जिन्हें उपचार हेतु निःशुल्क दवा का विवरण भी किया गया । इस प्रकार आज के इस मेडिकल कैम्प में प्रो० डा० रवि गर्ग, एवं अन्य मेडिकल कैम्प के चिकित्सकों /साहयकों द्वारा जांच की गयी साथ ही परिवहन विभाग के सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कानपुर, राहुल श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कहकशां खातून, एवं आकांक्षा पटेल, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), कानपुर नगर उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
 
इसके अतिरिक्त जनपद में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को "अनफिट स्कूली वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान" चलाया गया। जनपद के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अनफिट स्कूली वाहनों के संबंध में सम्बन्धित स्कूल जाकर स्कूली वाहनों का निरीक्षण कर उन्हें
नियमानुसार सुधार के निर्देश दिए गए।

About The Author