हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन

हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन

भदोही/ सुरियावा 19 जनवरी सोमवार 2026 को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक के नवप्रवेशी पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत व रुचिकर बनानाहै।
 
ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरियावां पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी  ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा का स्तर प्री प्राइमरी में ही मजबूत करना चाहती है। आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत प्राथमिक पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उक्त आयोजन किया गया है।
 
सरकार का उद्देश्य है कि जब बच्चे आंगनबाड़ी से निकलकर बेसिक विद्यालयों में पहुंचे तो उनके पास पर्याप्त जानकारियां हो ताकि आगे की पढ़ाई करने में उन्हें असुविधा न महसूस हो।
 
खंड शिक्षा अधिकारी  यशवंत सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी की शिक्षा का स्तर मजबूत करने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी  ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। जिससे वह कक्षा एक में पहुंचे तब उनके पास ज्ञान की कमी न हो।
 
सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास कर रही है जिससे कि अगली कक्षाओं में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें एवम सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा विभाग की नीतियों के अधिक से अधिक प्रचार पर बल दिया।
 
कार्यक्रम में एआरपी देवेंद्र कुमार मिश्र, भाष्करनंद मिश्र, भैरवानंद यादव, एवं नोडल शिक्षक संकुल वेद प्रकाश संदीप दूबे हनीफ राम सहाय कुमार सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों सहायिका शिक्षक शिक्षिकाएं व आंगनबाड़ी के बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन  एसआरजी विनय शंकर पांडेय ने किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel