प्रभारी मंत्री करेंगे त्रिदिवसीय महोत्सव का उद्घाटन

भक्ति, संस्कृति और लोककलाओं का संगम बनेगा श्रवण धाम महोत्सव

प्रभारी मंत्री करेंगे त्रिदिवसीय महोत्सव का उद्घाटन

अनुप जलोटा की भजन संध्या होगी महोत्सव का मुख्य आकर्षण

अम्बेडकरनगर

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा जनपद अंबेडकरनगर के विकास खंड कटेहरी अंतर्गत श्रवण क्षेत्र, चिउटीपारा में आयोजित होने वाले श्रवण धाम महोत्सव–2026 का भव्य शुभारंभ दिनांक आज (रविवार) को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश तथा प्रभारी मंत्री अम्बेडकरनगर गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा (साधू वर्मा) सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

IMG-20260117-WA1185
       महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संपूर्ण श्रवण धाम परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, आकर्षक विद्युत सज्जा एवं सांस्कृतिक प्रतीकों से सुसज्जित किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को दिव्यता एवं भव्यता का अनूठा अनुभव प्राप्त हो सके। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित प्रवेश-निकास, बैठने की उत्तम व्यवस्था तथा आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

IMG-20260118-WA0233
        शुभारंभ दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक पूजन एवं हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत 10:00 बजे से 10:30 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति प्रस्तुतियां, 10:30 बजे से 11:00 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11:00 बजे से 11:30 बजे तक लोकगीत एवं भक्ति संगीत, तथा 11:30 बजे से 12:00 बजे तक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक सनातन भजन एवं 01:00 बजे से 03:00 बजे तक महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत 03:30 बजे से 04:30 बजे तक ब्रज क्षेत्र के कलाकारों द्वारा फूलों की होली एवं मयूर नृत्य, 04:30 बजे से 06:00 बजे तक भव्य गंगा आरती एवं दीपोत्सव का आयोजन होगा। सायंकाल 06:00 बजे से 09:00 बजे तक सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री अनुप जलोटा जी द्वारा भव्य भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी, जो महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगी।
       इस महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के समुचित प्रबंध किए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

Lucknow मलिहाबाद के बागों में गोवंश कटान का गोरखधंधा, एक सांड की निर्मम हत्या, दूसरा कटने से बचा Read More Lucknow मलिहाबाद के बागों में गोवंश कटान का गोरखधंधा, एक सांड की निर्मम हत्या, दूसरा कटने से बचा

यह महोत्सव धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर जनपद अंबेडकरनगर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान प्रदान करेगा। साथ ही इस आयोजन से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्प एवं लोकसंस्कृति को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

World Longest Bus Route: कभी भारत से लंदन तक बस से होता था सफर, 110 दिन में तय होती थी दुनिया की सबसे लंबी यात्रा Read More World Longest Bus Route: कभी भारत से लंदन तक बस से होता था सफर, 110 दिन में तय होती थी दुनिया की सबसे लंबी यात्रा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel