डेयरी में आयकर जांच तीसरे दिन भी जारी

कागजात खंगालने में जुटी रही टीम

डेयरी में आयकर जांच तीसरे दिन भी जारी

लालगंज (रायबरेली)। नगर के फतेहपुर रोड पर कोतवाली गेट के सामने स्थित कोल्ड स्टोरेज परिसर में संचालित डेयरी में आयकर विभाग की जांच तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अधिकारियों की टीम पूरे दिन परिसर में डटी रही। इस दौरान उन्होंने जरूरी दस्तावेजों की गहन जांच की।
 
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने आनंदा डेयरी से जुड़े वित्तीय कागजातों के साथ साथ कोल्ड स्टोरेज परिसर में स्थित अन्य इकाइयों के रिकॉर्ड भी खंगाले। उनकी आय व्यय से संबंधित फाइलें, लेन-देन के दस्तावेज और स्टॉक से जुड़े अभिलेखों की बारीकी से जांच की। जांच को लेकर पूरे परिसर में सख्त निगरानी रखी गई।
 
तीसरे दिन भी मीडिया कर्मियों को परिसर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। केवल दुग्ध वाहनों और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को ही आने जाने दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था भी पहले की तरह कड़ी बनी रही। गेट पर सीआरपीएफ कर्मियों की तैनाती रही। जांच के दौरान कुछ अवकाश पर गए कर्मचारियों को उनके घरों से बुलाया गया।
 
उनसे डेयरी और कोल्ड स्टोरेज के संचालन, लेन देन और दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की गई। अधिकारियों ने कर्मचारियों से अलग अलग बिंदुओं पर जानकारी ली। आयकर विभाग की ओर से जांच को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि जांच अभी आगे भी जारी रह सकती है। तीन दिनों से चल रही जांच को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं बनी रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel