विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण : डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल का किया भ्रमण

आलेख्य मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन, पात्र नागरिकों से फॉर्म-06 भरवाने के निर्देश

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण : डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल का किया भ्रमण

स्वतंत्र प्रभात संवाददाता 
बलरामपुर।
 
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गणना प्रक्रिया के कए जनपद में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाने की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा विधानसभा बलरामपुर के अंतर्गत रैंडम आधार पर मतदेय स्थल संख्या 264 प्राथमिक विद्यालय गोंदीपुर का भ्रमण कर आलेख्य मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन किया गया।
 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया तथा मौके पर उपलब्ध भरवाया सूची का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी पात्र नागरिकों से फॉर्म-06 भरवाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए।
 
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 17, 18, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2026 को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन विशेष अभियान तिथियों में जनपद के सभी 1805 मतदेय स्थलों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे तथा नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
 
नागरिकों की सुविधा के लिए फॉर्म-06, 07 एवं 08 की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकें और आवश्यकता अनुसार दावा या आपत्ति दर्ज करा सकें।
इस अवसर पर संबंधित बीएलओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel