ए गृहकर के विरोध में सभासदों हुए लामबंद, गृहकर हटाने की हुई मांग

शासनादेश का हवाला देकर ईओ ने दी सफाई, बोले– विकास कार्यों का धन हो सकता है प्रभावित

ए गृहकर के विरोध में सभासदों हुए लामबंद, गृहकर हटाने की हुई मांग

गोलाबाजार - गोरखपुर।  नगर पंचायत गोला में नये गृहकर को लागू किए जाने के विरोध में नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सभी सभासदों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नये गृहकर प्रणाली को निरस्त कर पूर्व से लागू पुरानी गृहकर प्रणाली को ही बहाल किया जाए।
 
बैठक के दौरान सभासद प्रतिनिधि शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि बिना बोर्ड प्रस्ताव और बिना सभासदों की सहमति के नये गृहकर को आम जनता पर जबरन थोपना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिशासी अधिकारी द्वारा नये गृहकर प्रणाली को तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं किया गया, तो आगामी बोर्ड बैठक में नये गृहकर के विरोध में प्रस्ताव लाकर उसे खारिज कर दिया जाएगा। शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि नगर की जनता पहले से ही महंगाई से जूझ रही है, ऐसे में नये गृहकर के रूप में अतिरिक्त बोझ डालना जनविरोधी कदम है। सभासदों ने एक स्वर में इस फैसले का विरोध किया।
 
वहीं इस पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी गोला वैभव चौधरी ने बताया कि नयी गृहकर प्रणाली शासनादेश के तहत बीते वर्ष से लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गृहकर के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। कर निर्धारण के तहत मकान के कुल वर्गफुट क्षेत्रफल का 20 प्रतिशत हिस्सा खुला क्षेत्र मानते हुए शेष क्षेत्र पर कर लगाया जाएगा। इसके साथ ही गृहकर की दर मकान के सामने बनी सड़क की श्रेणी के अनुसार तय की जाएगी। ईओ वैभव चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शासनादेश के अनुसार गृहकर नहीं वसूला गया, तो नगर पंचायत को विकास कार्यों के लिए मिलने वाला अनुदान प्रभावित हो सकता है।
 
बैठक में सभासद शशिलता देवी, दिनेश सिंह, अनीता कसौधन, सुनीता, भीम कुमार, रमाशंकर, विद्यावती जायसवाल, प्रमिला देवी, सच्चिदानंद राय, तिलकधारी, श्रीकांत, महबूब आलम तथा निर्मला गुप्ता सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel