विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की तिथि16 जनवरी से 12 मार्च,2026 निर्धारित
विकास खण्डवार बैठक की तिथि निर्धारित, सभी संबंधित शाखा / ब्लॉक कार्यालय को सूचित करने के निर्देश
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अग्रणी जिला प्रबन्धक सोनभद्र ने अवगत कराया है कि विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 16 जनवरी से 12 मार्च,2026 तक विकास खण्डवार किया जाना है। बीएलबीसी संयोजकों को निर्देशित किया गया है कि सभी सम्बन्धित बैंक शाखा/ब्लाक कार्यालय को ससमय सूचित करते हुए बैठक में आवश्यक प्रबन्ध करेंगें। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक दुद्धी की बैठक विकास खण्ड कार्यालय दुद्धी में 16 जनवरी,2026 को,
इंडियन बैंक खरूआंव की विकास खण्ड कार्यालय खरूआंव में 20 जनवरी,2026 को, इंडियन बैंक राबर्ट्सगंज की विकास खण्ड कार्यालय राबर्ट्सगंज में 03 फरवरी,2026 को, आर्यावर्त बैंक करमा की विकास खण्ड कार्यालय करमा में 06 फरवरी,2026 को, इंडियन बैंक कोन की बैठक विकास खण्ड कार्यालय कोन में 10 फरवरी,2026 को, इंडियन बैंक सलखन की बैठक विकास खण्ड कार्यालय चोपन में 11 फरवरी,2026 को, इंडियन बैंक चपकी की
बैठक विकास खण्ड कार्यालय बभनी में 18 फरवरी,2026 को, इंडियन बैंक रामगढ़ की बैठक विकास खण्ड कार्यालय चतरा में 02 मार्च,2026 को, इंडियन बैंक रेनुकूट की बैठक इण्डियन बैंक रेनुकूट शाखा में 11 मार्च,2026 को तथा इंडियन बैंक खलियारी की बैठक विकास खण्ड कार्यालय नगवां में 12 मार्च,2026 को किया जाना निर्धारित है।


Comment List