मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर जाब कार्ड धारकों के साथ चौपाल आयोजित 

मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर जाब कार्ड धारकों के साथ चौपाल आयोजित 

प्रतापगढ़। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने व कमजोर करने के विरोध में मंगलवार को सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो.वसीम के आह्वान पर रंजीतपुर चिलबिला कोट बूथ अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह  के नेतृत्व में दर्जनों जाबकार्ड धारक "मनरेगा बचाओ संग्राम" चौपाल में उपस्थित हुए।इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मनरेगा को कमजोर कर रही है।
 
यूपीए की केंद्र सरकार मनरेगा योजना में 90 प्रतिशत वित्तीय हिस्सेदारी देती थी,राज्य को 10 प्रतिशत देना होता था , जिसे अब घटाकर 60 प्रतिशत केन्द्र व 40 प्रतिशत राज्य को देना होगा l जबकि उत्तर प्रदेश पर 7 लाख 69 हजार करोड़ का कर्ज है,इससे राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और गरीब मजदूरों को नुकसान होगा। कांग्रेस पार्टी इस अन्यायपूर्ण निर्णय का कड़ा विरोध करती है।
 
सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो. वसीम व कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान ने संयुक्त रुप से कहा कि “मनरेगा में पहले काम तय करने का अधिकार ग्राम सभा को प्राप्त था, जिससे स्थानीय जरूरतों के अनुसार रोजगार मिलता था, लेकिन अब केंद्र सरकार स्वयं काम तय करने जा रही है। यह पंचायतों के अधिकारों पर सीधा हमला है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है।
 
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी,माँ चंडिका देवी धाम मंडल अध्यक्ष शुभम शुक्ल, सड़वा चंडिका न्याय पंचायत अध्यक्ष सद्दाम अहमद,नूर आलम, सावित्री देवी,लालती देवी,कमला, लक्ष्मी, सीता, सीमा, शकुंतला,विमला, गीता सरोज, अयतबारी, लीलावती,किरन,साधना, मालती, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel