बलरामपुर में युवक की संदिग्ध मौत:घर के सामने चारपाई पर मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका 

बलरामपुर में युवक की संदिग्ध मौत:घर के सामने चारपाई पर मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका 

बलरामपुर- जनपद के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्राम पंचायत बसावन बनकट के मजरा व्यास कुआं में एक 35 वर्षीय मजदूर का शव उसके ही घर के सामने चारपाई पर संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान हरीश चौहान पुत्र शिवदास चौहान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, हरीश सोमवार को एक रिश्तेदार के साथ घर से निकला था। देर रात करीब 11 बजे उसका खून से लथपथ शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला। शरीर पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
 
सूचना मिलने पर रेहरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरीश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।मृतक अपने पीछे पांच बच्चों शनि (13), शिवांशी (9), हिमेश (7), बुक्कन (5) और सूरज (3) को छोड़ गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel