डीएम की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की समीक्षा
लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने, समय से डेटा फीडिंग व लंबित वादों के निस्तारण के निर्देश
On
बलरामपुर - जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर मदों की प्राप्ति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों की प्रगति को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से प्राप्त राजस्व की विभागवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति का आकलन किया। डीएम ने स्टाम्प एवं पंजीकरण, परिवहन, मंडी शुल्क, खनन, आबकारी, जीएसटी सहित अन्य राजस्व विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मासिक एवं वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी लाई जाए तथा राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सघन मॉनिटरिंग एवं प्रभावी कार्ययोजना के तहत कार्य करें, जिससे जनपद की राजस्व स्थिति मजबूत हो सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व से संबंधित प्रविष्टियों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय से डेटा फीडिंग सुनिश्चित करने तथा प्रविष्टियों की गुणवत्ता व सत्यापन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि डैशबोर्ड पर अद्यतन व सही जानकारी समयबद्ध रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। राजस्व मामलों की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने लंबित वादों पर भी विशेष जोर देते हुए समस्त उपजिलाधिकारियों एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध वाद निस्तारण से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता एवं गति आएगी।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, एडीएम न्यायिक, एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता, एसडीएम उतरौला अभय सिंह, एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत, जिला आबकारी अधिकारी, एआईजी स्टाम्प, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, डीसी जीएसटी, खान निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Jan 2026
12 Jan 2026
12 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
12 Jan 2026 13:46:25
TVS iQube Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर तेजी से बढ़ रहा है और लोग अब पेट्रोल से...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List